सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Oct 2011, 19:59:46

मनावर, तहसील के गुलाटी ग्रामवासी "वृक्ष मित्र" के रुप में जाने जाते । आप पर्यावरण की शुद्धता से अभिभूत होकर मन में यह संकल्प लिया की क्षैत्र के किसानों को प्रेरित कर अधिक से अधिक वृक्ष लगाये है । आप यह काम गत 21 वर्ष से कर रहे हैं। आप के बारे में अधिक जानकारी श्री खेमराजजी बर्फा पत्रकार नईदुनिया लोहारी कल देगें । आप के पास भी सीरवी समाज के लोग जो लीक से हटकर काम कर रहे है अनकी जानकारी दो तो हमे भेजे.... paheli2003@gmail.com, raju@seervisamaj.com