सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Oct 2011, 13:53:06
बेंगलोर, देश में पहली बार हो रही "जाति आधारित जनगणना 2011" में आप केवल "सीरवी (खारड़िया)" "SEERVI (KHARDIYA) " ही लिखाएं "चौधरी" या अन्य नहीं । यह जनगणना 1 नवंबर से 15 दिसम्बर तक पुरे देश चलेगी। जिससे जनसंख्या के जातिवार ब्योरे की प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। आप कृपा करके सभी सीरवी समाज के लोगों को इसके प्रति जागरुकता का अभियान चलाएं । आप भले ही अपने नाम के के साथ चौधरी, मुकाती, पटेल, कोटवाल, लालावत, पालावत, मेरावत, झोंझावत, मादावत, या अपनी गौत्र आदि लिख रहे है मगर अपनी जाति तो खारड़िया सीरवी ही है । आप से अनुरोध कि आप अपने -अपने सोसल नेटवर्क सामाजिक नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ,ट्वीटर, आरकूट, आदि के जरिये भी यह सामाजिक जागरुकता फैलाएं ।