सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Oct 2011, 12:11:42

बिलाड़ा,आदर्श महिला बीएड कॉलेज बिलाड़ा में गुरुवार को विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें छात्राध्यापिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर कविता पाठ, वाद विवाद प्रतियोगिता, श्रुतिलेखा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका प्रेमप्रकाश मोयल, श्रवण परिहार, कैलाश दास वैष्णव, चनणाराम लखानी ने निभाई। कार्यक्रम के आरंभ में प्रबंधक जीआर सीरवी, पीएम चौहान ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। कविता पाठ हिन्दी में राजश्री प्रथम, समदा देवी द्वितीय रहे। राजस्थानी भाषा में रश्मि रतनू प्रथम, अनुराधा द्वितीय रहे। अंग्रेजी भाषा कविता पाठ में रश्मि प्रथम तथा मोनिका शर्मा द्वितीय रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में रश्मि रतनू प्रथम व अश्विनी सीरवी द्वितीय रहे। कार्यक्रम का संचालन एसएस झाला व चैनाराम ने किया।
साभार - दैनिक भास्कर