सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Oct 2011, 12:10:03

सांडेराव, ग्राम पंचायत भवन ढोला में रबी अभियान के तहत कृषि ज्ञान व आदान शिविर का आयोजन सरपंच पूनाराम चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। संभागीय आयुक्त आर.के.जैन ने शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर जैन ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उप निदेशक कृषि आर.के. जारोली ने रबी अभियान के महत्व तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। डॉ.एस.के प्रजापति, डॉ. सुरेश श्रीमाली, हंजादेवी, मनोहरसिंह राठौड़, भीकाराम कुमावत आदि मौजूद थे। शिविर में कृषकों ने समय पर डीएपी खाद की आपूर्ति कराने की मांग की तथा बिजली कटौती पर रोष व्यक्त किया।