सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Oct 2011, 12:09:31
पाली, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र पाली में मतदाता फोटो पहचान पत्र से शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी 14 व 15 अक्टूबर को पाली व रोहट में होगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम खान मोहम्मद खान ने बताया कि प्रकाशित मतदाताओं सूची में अवशेष रहे पाली शहर के भाग संख्या 85 से 183 तक के मतदाताओं की वीडियोग्राफी पंचायत समिति पाली सभा भवन में 14 अक्टूबर को 9 से सायं 5 बजे तक होगी। रोहट क्षेत्र की पंचायत समिति सभा भवन रोहट में भाग सं. 1 से 84 तक की वीडियोग्राफी 15 अक्टूबर को होगी।
वीडियोग्राफी आज से
जैतारण, विधानसभा क्षेत्र के वंचित मतदाताओं की वीडियोग्राफी 14 व 15 अक्टूबर को जैतारण उपखंड कार्यालय चुनाव शाखा में होगी।
चुनाव रिटर्निंग अधिकारी सुनीता चौधरी ने यह जानकारी दी।