सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Oct 2011, 19:45:35

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दस लाख अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ा दी है। आयोग के अनुसार द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 27 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। 27 को जीके का कॉमन एग्जाम होगा, जिसमें 6 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसी दिन इंस्टीट्यूट ऑॅफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन आईबीपीएस की परीक्षा यानी बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा भी होनी है, जिसमें राज्यभर से करीब आठ लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। एक दिन में दो बड़ी भर्ती परीक्षाएं होने से अभ्यर्थी के सामने परेशानी खड़ी हो गई है।
साथ में प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करनी होगी। बैंक भर्ती परीक्षा की तिथि 27 नवंबर की घोषणा अगस्त माह में ही कर दी गई थी। इसके बाद भी आरपीएससी ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी। खास बात है कि इन तिथियों को राज्य में शैक्षिक सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, तब परीक्षा अगस्त माह में करवाया जाना बताया था।
आयोग इस परीक्षा का सिलेबस भी सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में जारी किया है। शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप कलवानिया ने बताया कि आयोग को इन तिथियों पर पुनर्विचार कर द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती दिसबंर की शीतकालीन अवकाश में करवाई जानी चाहिए। उस समय अन्य भर्ती परीक्षा भी नहीं होनी है। साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके। आयोग को अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी का पर्याप्त समय देना चाहिए।
साभार - पत्रिका