सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Oct 201, 22:16:26

देसूरी क्षेत्र में विद्यालयों के विकास के लिए एक करोड़ से अधिक के कार्य मंजूर
देसूरी/नारलाई। सर्वशिक्षा अभियान के तहत देसूरी विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, चार दीवारी, मेजर रिपेयर, शौचालय, विद्युतीकरण, पेयजल,बाला गतिविधि एवं रेम्प निर्माण के लिए 107.46 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल ने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत देसूरी ग्राम पंचायत क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवाल बास में एक कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 2.70 लाख, रा.उ.प्रा.वि. नं. 2 में मेजर रिपेयर के लिए 1 लाख व रा.बा.प्रा.वि. में शौचालय निर्माण हेतु 35 हजार, घाणेराव ग्राम पंचायत क्षेत्र के रा.उ.प्रा.वि. गिरासिया कॉलोनी में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5.40 लाख एवं मेजर रिपेयर के लिए 75 हजार, रा.उ.प्रा.वि. नं.2, घाणेराव में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5.40 लाख एवं शौचालय निर्माण के लिए 35 हजार, रा.प्रा. वि. संगराम नाड़ी, घाणेराव में चार दिवारी निर्माण के लिए 3 लाख एवं मेजर रिपेयर के लिए 1 लाख, रा.प्रा.वि. चारभुजा ढाणी, घाणेराव में मेजर रिपेयर के लिए 75 हजार व रा.उ.प्रा.वि. गुड़ा भोपसिंह, घाणेराव में रेम्प सुविधा के लिए 20 हजार, माड़पुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के रा.उ.प्रा.वि. लापी में एक कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 2.70 लाख, केसूली ग्राम पंचायत क्षेत्र के रा.उ.प्रा.वि. रामपुरा की ढ़ाणी में दो कक्षा कक्ष निर्माण हेतु 5.40 लाख एवं मेजर रिपेयर के लिए 75 हजार, रा.उ.प्रा.वि. ढ़ेलडी में चार दिवारी निर्माण के लिए 3 लाख व रा.उ.प्रा.वि. गुड़ा अखेराज में चार दिवारी निर्माण के लिए 2.44 लाख एवं मेजर रिपेयर के लिए 1 लाख, सुमेर ग्राम पंचायत क्षेत्र के रा.उ.प्रा.वि. सुमेर में मेजर रिपेयर के लिए 1 लाख एवं बाला गतिविधि के लिए 5 हजार, बागोल ग्राम पंचायत क्षेत्र में रा.प्रा.वि. बागोल में चारदीवारी निर्माण के लिए 3 लाख, रा.बा.उ.प्रा.वि. बागोल में बाला गतिविधि के लिए 5 हजार, रा.प्रा.वि. चकवरदिया में चारदीवारी निर्माण के लिए 3 लाख व रा.प्रा.वि. कांकलावास में चारदीवारी निर्माण के लिए 1.60 लाख,मेजर रिपेयर के लिए 1.10 लाख एवं पेयजल सुविधा के लिए 60 हजार, ड़ायलाना कलां ग्राम पंचायत क्षेत्र के रा.प्रा.वि. गुड़ा रावतान में एक कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 2.70 लाख, चारदीवारी निर्माण के लिए 3 लाख एवं मेजर रिपेयर के लिए 75 हजार, व रा.बा.उ.प्रा.वि. डायलाना कलां में शौचालय निर्माण के लिए 35 हजार राशि स्वीकृत की गई हैं।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से मगरतलाव ग्राम पंचायत क्षेत्र के रा.उ.प्रा.वि. मगरतलाव में एक कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 2.70 लाख, चार दीवारी निर्माण के लिए 1.52 लाख एवं रैम्प सुविधा के लिए 20 हजार, रा.उ.प्रा.वि. गुड़ा जैतावतान में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5.40 लाख, रा.प्रा.वि. सुगाली ढ़ाणी में चारदीवारी निर्माण के लिए 3 लाख व रा.उ.प्रा.वि. संस्कृत,भाणका में चारदीवारी निर्माण के लिए 2.90 लाख, कोट सोलंकियान ग्राम पंचायत क्षेत्र के रा.उ.प्रा.वि. गुड़ा देवड़ान सोलंकियान में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5.40 लाख, रा.उ.प्रा.वि. सांभरिया में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5.40 लाख, रा.उ.प्रा.वि. नया गांव में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5.40 लाख, रा.उ.प्रा.वि. मीणों का बेरा,नया गांव में चार दिवारी निर्माण के लिए 3 लाख एवं शौचालय निर्माण के लिए 35 हजार व रा.उ.प्रा.वि. गुड़ा किटीयान में चारदीवारी निर्माण के लिए 3 लाख, पनोता ग्राम पंचायत क्षेत्र के रा.प्रा.वि. पनोता में एक कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 2.70 लाख एवं चारदीवारी निर्माण के लिए 3 लाख व रा.बा.उ.प्रा.वि. पनोता में शौचालय निर्माण के लिए 35 हजार, रैम्प सुविधा के लिए 20 हजार एवं बाला गतिविधि के लिए 5 हजार और सांसरी ग्राम पंचायत क्षेत्र के रा.उ.प्रा.वि. आशापुरा में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5.40 लाख, चारदीवारी निर्माण के लिए 3 लाख, विद्युतिकरण के लिए 30 हजार, रा.प्रा.वि. गुड़ा दुर्जन में मेजर रिपेयर के लिए 75 हजार व रा.प्रा.वि. गुड़ा गोपीनाथ में शौचालय निर्माण के लिए 35 हजार की राशी स्वीकृत की हैं। जिला परिषद सदस्य मेघवाल ने इन स्वीकृृतियों के लिए जिला प्रमुख खुशवीरसिंह का आभार प्रकट किया हैं।
साभार - दैनिक नवज्योति