सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Oct 2011, 20:08:03

जोधपुर, सीरवी समाज जोधपुर तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन आगामी रविवार 16 अक्टूबर को "भारत हॉस्पीट" ( डॉ प्रकाश सीरवी) आईमाता नगर, बनाड़ रोड़ जोधपुर में रखा गया हैं । प्रात: 10.15 बजे से प्रारम्भ होने वाले शिविर श्री पुखराजजी सीरवी IPS के सम्मान में रहेगा। इस शिविर के मुख्य अथिति श्री केसाराम जी विधायक मारवाड़ जं. रहेगें व अध्यक्ष श्री मल्लाराम जी प्रधान जैतारण, विशिष्ट अथिति श्रीमती दुर्गादेवी राठोड़ अध्यक्षा नगर पालिका, बिलाड़ा रहेगी । विशेष निवेदन डॉ आशाराम जी सीरवी अध्यक्ष सीरवी समाज जोधपुर। रक्तदान में भाग लेने वाले सभी रक्तदातावों का फोटो सीरवी संदेश में भी छपेगा साथ ही रक्तदातावों को आगामी भादवीबीज महोत्सव को सम्मानित भी किया जायेगा । यह आयोजन श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान जोधपुर कर रहा है । सीरवीसमाज डॉट कॉम को प्रेषित विज्ञप्ती में यह जानकारी दी। अधिक जानकारी के लिए जोधपुर के सम्पर्क सूत्र नं. है 9413371100, 9414534965, 9414411766, 9414441392, 9413059315