सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Oct 2011, 20:07:33
सान फ्रांसिस्को। कम्प्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कम्पनी एप्पल ने सोमवार को घोषणा की कि उसे उसके नए आईफोन 4एस के लिए एक ही दिन में 10 लाख ऑर्डर मिले है। इस तरह कंपनी के स्मार्टफोन के लिए एक दिन में सबसे ज्यादा आर्डर मिलने का रिकॉर्ड टूट गया है।
कंपनी के मुताबिक आईफोन 4एस के लिए शुरुआती 24 घंटे के अंदर में 10 लाख से ज्यादा आर्डर मिले। इससे पहले आईफोन 4 के लिए एक दिन में 600,000 आर्डर मिले थे।
एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिलिप शिलर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि आईफोन 4एस को मिली उपभोक्ताओं की अविश्वसनीय प्रतिक्रिया से हम बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि एप्पल ने अब तक जितने भी उत्पाद पेश किए हैं, उनमें से आईफोन 4एस के लिए पहले ही दिन सबसे ज्यादा आर्डर मिले। हम इस बात से बहुत रोमांचित है कि उपभोक्ताओं को आईफोन 4एस उतना ही पसंद आ रहा है जितना कि हमें पसंद है।
आईफोन 4एस देखने में आईफोन 4 जैसा ही है लेकिन इसके हार्डवेयर में काफी अंतर है। पिछले शुक्रवार से इसके लिए आर्डर लेने की शुरुआत हुई थी और इस शुक्रवार से यह अमेरिकी स्टोर्स पर मिलने लगेगा।