सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Oct 2011, 10:07:27
खरगोन । शहर में मिर्च मंडी के मामले पर संजीदगी जागी है। कलेक्टर डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने एसडीएम एसपीएस चौहान को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने एसडीएम को कहा है कि मंडी के लिए स्थल चयन कर अवगत कराएं।
सोमवार को कलेक्टोरेट स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर डॉ. कोठारी समयावधि के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबे समय से लंबित पत्रों का आगामी एक सप्ताह में निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय, मंत्रियों, सांसद, विधायकों तथा शासन से प्राप्त लंबित पत्रों की विभागवार जानकारी ली और इन लंबित पत्रों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश जारी किए। विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने इस संबंध में जानकारी ली। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पशुओं की संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के निर्देश भी जारी किए।
साभार - पत्रिका