सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Oct 2011, 10:06:57
बिलाड़ा, बिलाड़ा पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के लिए तेरहवें वित्त आयोग के तहत जिला परिषद से वर्ष 2011-12 के लिए प्रथम किस्त के रूप में 55 लाख 74 हजार 794 रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। प्रधान कुसुम विश्नोई ने बताया कि बिलाड़ा पंचायत समिति की बोयल, चिरढाणी, घाणा-मगरा, हरियाढाणा, झाक, खारिया-मीठापुर, खेजड़ला, लांबा, मादलिया, पिचियाक, रणसीगांव, रावनियाना, संभाडिय़ा, सिलारी, उदलियावास, बोरुंदा, बाला, बिंजवाडिय़ा, चौढा, हरियाड़ा, मालावास, मालकोसनी, ओलवी, पड़ासला कलां, पटेलनगर, रामासनी ग्राम पंचायत के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी गई है।
साभार - दैनिक भास्कर