सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Oct 2011, 21:08:32

क्षत्रिय सीरवी समाज कुक्षी तहसील संगठन की बैठक ग्राम कोणदा में सम्पन्न ।
लोहारी/कुक्षी - क्षत्रिय सीरवी समाज संगठन की बैठक रविवार को ग्राम कोणदा में सम्पन्न हुयी । बैठक में कुक्षी तहसील के 22 ग्राम के पदाधिकारियों ने भाग लिया । बैठक प्रारम्भ होने के पूर्व श्री आईमाताजी की पूजा के साथ आरती की गयी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मोहन भायल अजंदा व अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ श्री देवाजी शिंदे एवं विशेष अतिथि समाजसेवी डा यु.के.भायल थे ।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष श्री महेन्द्र राठोड़ ने पिछले कार्यो का लेखाजोखा प्रस्तुत किया तथा नवीन कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की । इसके पूर्व अतिथियों द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष श्री महेन्द्र राठोड़ को सीरवी संदेश पत्रिका के सम्पादक बनने पर पुष्प व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया । संगठन के निवर्तमान पदाधिकारी सर्वश्री प्रकाश भायल , नरेन्द्र सीरवी , कांतीलाल गेहलोत , शंकरलाल हाम्मड , कैलाश चोयल , भूरालाल काग , कैलाश परिहार , शंकरलाल मुकाती , गाविन्द भायल , विक्रम चोयल , उंकार मुलेवा , जयन्तीलाल गेहलोत , कमल पटेल कुक्षी तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष मुकेश गेहलोत , उपाध्यक्ष खेमराज बर्फा तथा पतंजलि योगपीठ कुक्षी के प्रमुख श्री मांगीलाल काग बडदा को श्रीफल व अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सर्वश्री टीकमचंद पंवार , दुधाजी भायल कैलाश काग व मुक प्राणियों पर अत्याचार रोकने के लिये सक्रिय श्री शैलेष पंवार एवं 22 ग्राम के सैकडों समाजबंधु उपस्थित थे ।
संगठन की व्यवस्था अनुसार तहसील के 22 ग्रामों को पॉच खण्डों में विभाजित किया गया । प्रत्येक खण्ड में उपाध्यक्ष एवं सचिव पद सृजित किये गये । कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों द्वारा समाज के युवा श्री कांतीलाल गेहलोत को सर्वानुमति से अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया । उपाध्यक्ष पद पर प्रकाश भायल कुक्षी , गोविन्द भायल बांकी , गोपाल परमार कापसी , मोहन परमार नर्मदानगर , चेनालाल गेहलोत आली । सचिव के पद पर श्री नरेन्द्र सीरवी कुक्षी , नारायण सोलंकी लोहारा , रणछोड पटेल बाग , हेमन्त राठौड़ ननौदा , संतोष मुकाती बडदा , कोषाध्यक्ष मोहन बरफा कोणदा व महामंत्री विक्रम चोयल अमलाल तथा मीडिया प्रभारी पन्नालाल मुलेवा बडग्यार मनोनित किये गये । इस अवसर पर अतिथिद्वय मोहन भायल व डा यु.के.भायल ने बताया कि समाज में शिक्षा की स्थिति संतोषप्रद नही होने से विकास नही हो पा रहा है । समाज में शिक्षा की अनिवार्यता लागु कर समाज को नई दिशा देने का कार्य करे ।
खेमराजजी बर्फा (पत्रकार, नई दुनिया) Shaileshji Panwar, email : shaileshpanwar01@gmail.com