सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Oct 2011, 14:34:08

www.seervisamaj.com अपना साफ सुथरा काम गत 5-6 साल से निभा रही है.... हमने पैसे व अन्य काम के किसी से कोई अपील नहीं की है आगे भी इसकी कोई जरुरत नहीं पड़ेगी.... आप का स्नेह तो यू ही हमे मिल रहा है ... कारण कि यह साइट दिल्ली के राजूरामजी चोयल ( उदलियावास ) व मै मंगल सैणचा ( पाटवा) दोनो मिल चला रहै है । राजूरामजी जिस कम्पनी में मैनेजर है वह कम्पनी दुनिया भर के लाखों वेब सर्वर मेन्टन करती है व मै 22 वर्ष के पत्रकारिता के अनुभव के साथ देशभर के 680 से अधिक विभिन्न भाषा के दैनिक समाचार पत्रों में समाचार, सूडोकु, पंचाग, पहेली, प्रसंग आदि लिख कर 12 करोड़ पाठकों के परिवार को साथ लेकर चल रहा हूं... हां www.seervisamaj.com एक बार पाली के प्रकाश सीरवी के बारे में अपील की थी जिसमें विदेश में बसे श्री आर. के. चौधरी साहब ने टोरान्टो ( कनाड़ा ) से मेरे बेटे के खाते में 10,000 रुपये डाले थे और www.seervisamaj.com ने 15,000 रुपये जोड़कर प्रकाश सीरवी को 25,000 रुपये का सहयोग दिया। आज भी हम कोई विवादास्पद समाचार व विचार में नहीं पड़ते है । www.seervisamaj.com को आपकी प्रशंसा से अधिक "भूल-सुधार सुझावों" और आपके द्वारा किए गये “विचारकों” की प्रतीक्षा रहती है