सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Oct 2011, 08:10:10

देवली कलां । कस्बे के पंचायत प्रांगण में ‘कृषि ज्ञान एवं आदान अभियान’ के अंतर्गत क्षेत्र में कृषकों राहत पहुंचाने के लिए बुधवार को शिविर आयोजित हुआ। शिविर में हौज निर्माण की अनुदान राशि के तहत पचास हजार रुपए का चेक बगदाई पत्नी ओगडऱाम को दिया। साथ ही, किसानों को रबी फसल के किट वितरित किए गए। सहायक कृषि अधिकारी दुर्गाराम ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, मृदा नमी संरक्षित करना, कम समय व कम पानी वाली फसल की किस्मों आदि की जानकारी दी। समारोह उप प्रधान राज कंवर की अध्यक्षता व रतनलाल सीरवी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी अजयपालसिंह, गोवर्धनलाल जाट, वार्डपंच शारदा देवी, केसाराम, आदूराम, ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
साभार- दैनिक भास्कर