सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Oct 2011, 09:17:13
मोबाइल फोन की दुनिया में आज एक जोरदार धमाका होने वाला है। और यह धमाका होगा अमेरिका के छोटे से शहर कूपरटीनो में जहां दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ऐप्पल का हेडक्वार्टर है। दरअसल खबर है कि आईफोन को बनाने वाली जानी मानी अमेरिकी कंपनी ऐप्पल आज बाजार में आईफोन 5 को लांच करने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि ऐप्पल के नए सीईओ टिम कुक इस मोबाइल को लांच करेंगे।
आपको बता दें कि साल 2010 में जब कंपनी की तरफ से आईफोन 4 को लांच किया गया था तो शुरुआती तीन दिनों में इसके 17 लाख हैंडसेट बिक गए थे। ऐसे में कंपनी आईफोन 5 की भी जबरदस्त बिक्री की उम्मीद कर रही है।
कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि आईफोन 5 के साथ साथ कंपनी की तरफ से आईफोन 4 सस्ता वर्जन ‘आईफोन 4 एस’ भी लांच किया जा सकता है। यह फोन 8 जीबी की मेमोरी से लैस होगा। लोग लंबे समय से इन दोनों हैंडसेट्स के लांच का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ऐप्पल के पिछले संस्करण भारत में काफी समय बाद आए थे। हांलाकि ग्रे मार्केट में ये पहले से ही बिक रहे थे। लेकिन आईपैड 2 के भारत में जल्द आने के बाद उम्मीद की जा रही है कंपनी आईफोन 5 को भी भारत में जल्द लांच कर देगी।
साभार दैनिक भास्कर