सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Oct 2011, 09:15:11

चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को जेल भेजा
सोजत रोड, थाना क्षेत्र के मेलावास व मुसालिया गांव में गत दिनों चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर नकबजन गिरोह के तीन आरोपियों को सोमवार को स्थानीय पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। यह चोरियां अधिकतर प्रवासी सीरवियों के खाली पड़े मकानों में हूई थी। जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किए गए माल की बरामदगी के प्रयास कर रही है।
इसी क्रम में पुलिस ने मुसालिया से चोरी किए गए जेवरात के खरीदार के आरोपी अशोक सोनी पुत्र कन्हैयालाल सोनी निवासी सियाट हाल निवास सोजत रोड को रविवार को देर रात गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चांदी के जेवरात भी बरामद किए। पुलिस ने इसे भी सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि नकबजन गिरोह के संदीप राठौड़ पुत्र छोटूराम ओड निवासी जोधपुर, कैलाश उर्फ कमल पुत्र ओगडऱाम निवासी मामावास, राजेश पुत्र तुलसीराम निवासी मामावास हाल निवास पिंडवाड़ा जिला सिरोही को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर वारदात में काम में ली गई मोटरसाइकिल व मोबाइल जब्त की। सोजत डीएसपी सुमित गुप्ता, सोजत रोड थानाधिकारी जेठाराम सहित पुलिस दल आरोपियों से माल बरामदगी के लिए पूछताछ कर रहा है।
साभार - दैनिक भास्कर