सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Oct 2011, 19:18:19

बेंगलोर, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। राजस्थान मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री पुखराजजी सीरवी ने सीरवीसमाज डॉट कॉम को बताया कि अब समय आ गया है महासभा के चुनाव हो जाने चाहिए । इस बाबत् आपने नेनारामजी व भुरारामजी से विचार विमर्श किया है तथा एक - डेढ़ महिने में चुनाव हो ऐसा माहोल तैयार किया जा रहा है ।
गत दिनों सीरवी छात्रावास ब्यावर में भी एक बैठक आयोजन की गई व गत 2 अक्टूबर को सोजत सीरवी छात्रावास समाज के एक सम्मेलन में इस बाबत् विचार विमर्श किया है । सीरवीसमाज डॉट कॉम समाज के जागरुक लोगों में एक अभियान चलाकर एक जिम्मेदार मीडिया की भूमिका अदा करेगा आप भी अपने विचारों से हमे अवगत कराये हमारा email id है rajuseervi@yahoo.com,mangal.senacha@gmail.com