सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Oct 2011, 08:50:23

बेंगलोर, सरल स्वभाव व मृदुभाषी समाजसेवी दानदाता श्री पुखराजजी पंवार अब नही रहें 65 वर्षीय पंवार का स्वर्गवास कल 2 अक्टुबर को बेंगलोर में हो गया व शवयात्रा आज आप के बसवेश्वरनगर निवास स्थान से दोपहर 12.15 बजे प्राम्भ होगी। आप आम आदमी से बड़ी आत्मीयता से मिलते थे उनके समर्पण तथा नि:स्वार्थ सेवा के कारण सभी उनका आदर व सम्मान करते थे । राजस्थान में आप केलवाद के रहने वाले थे 70 के दशक में आप ने हीरा इलेक्ट्रिकल नामक दुकान की शुभारम्भ किया संभवता यह सीरवी समाज की इलेक्ट्रिकल पहली दुकान थी इनसे प्रेरणा लेकर आज समाज में हजारों इलेक्ट्रिकल की दुकाने हैं । सीरवीसमाज डॉट कॉम परिवार आप को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पीत करता हैं