सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Oct 2011, 08:49:30
सोजत. स्थानीय सीरवी छात्रावास में रविवार को पूर्व काबिना मंत्री दीवान माधवसिंह एवं राजस्थान मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष पुखराज सीरवी के आतिथ्य में नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान को लेकर सम्मेलन आयोजित किया गया। पूर्व मंत्री दीवान ने कहां की दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता हैं। उन्होंने विभिन्न मादक व नशीले पदार्थों का शरीर के लिए घातक बताते हुए कहां कि इससे नुकसान ही नुकसान हैं फायदा कुछ भी नहीं। नशे से जहां व्यक्ति का शारीरिक नुकसान होता हैं वही उसका परिवार आर्थिक पिछड़ेपन के साथ मानसिक रूप से भी परेशान रहता हैं। उन्होंने कहां कि नशा छोडऩे के लिए व्यक्ति को मानसिक रूप से तैयार होना जरूरी हैं। ऐसे व्यक्ति को प्रेरित करना हम सभी का दायित्व हैं। मानवाधिकारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष पुखराज सीरवी ने कहां की पुरानी रूढि़वादी परंपराओं से अब दूर हटना होगा। नशीले पदार्थों का सभी को एक साथ बहिष्कार करना चाहिए।
साभार - दैनिक भास्कर