सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Oct 2011, 11:49:09

बिलाड़ा, किसानों ने आठ घंटे बिजली की मांग को लेकर सोमवार को डिस्कॉम कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया है। भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं व किसानों ने इस संबंध में तहसीलदार कार्यालय में रीडर किशनाराम गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि बिजली कटौती को कम कर किसानो को नियमित आठ घंटे बिजली दी जाए। उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर मांगें नहीं मानी गई तो सोमवार से डिस्कॉम कार्यालय बिलाड़ा के समक्ष धरना दिया जाएगा। मंडलअध्यक्ष बाबूलाल राठौड़ ने बताया कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो किसानों को मजबूरी में आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल में किसान मोर्चा अध्यक्ष बहादुरसिंह, पार्षदजगदीश आसेरी, पन्नाराम सीरवी, लक्ष्मण लालावत, पारस, गोपाराम, लक्ष्मण काग, रामजस आचार्य, फुहाराम राठौड़, दुर्गाराम पंवार सहित कई लोग शामिल थे।