सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Oct 2011, 11:10:58

पाली/बिसलपुर। जिले में इन दिनों अच्छी संख्या में नजर आ रहे दुर्लभ स्टार कछुए के आवास को संरक्षित करने की दिशा में वन विभाग ने एक कदम बढ़ाया है। स्थानीय अधिकारी इनके संरक्षण और संवर्द्धन के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार करने में जुटे हैं, जिससे भारतीय स्टार कछुए को यहां का बेहतर माहौल लगातार रास आता रहे और वे मानवीय गतिविधियों-छेड़छाड़ से दूर रहें। राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रकाशित किए गए सिलसिलेवार समाचारों के बाद वन विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए एक प्रोजेक्ट तैयार करने की कवायाद शुरू की है।
जवाई बांध, पेरवा, सेवाड़ी के मीठड़ी बांध व बीजापुर-राणकपुर वन्य क्षेत्र में इन कछुओं को प्राकृतिक आवास उपलब्ध कराने के लिए मानवीय गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने, आवासों के संवर्द्धन समेत कई मुद्दों को साथ लेते हुए यह प्रोजेक्ट तैयार करना प्रारंभ किया है। इसके अलावा स्थानीय वन समितियों व विभाग की टीम के साथ इन क्षेत्रों में रात्रि गश्त प्रभावी करने के लिए भी अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में पनपे दुर्लभ जीवों की संख्या का पता लगाने के लिए भी टीम प्रयास कर रही है।
कोई पाले तो हमें बताएं
कछुए को घरों में पालने की सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने वन समितियों के सदस्यों अलावा वनप्रेमियों के माध्यम से उन्हें पकड़ने की तैयारी की है। बाली के रेंजर ओमप्रकाश सुथार का कहना है कि वन्य जीवों को पालने वालों के बारे में सूचना देने पर नाम गुप्त रखा जाएगा।
इनका कहना है
गश्त टीम मुस्तैद है। सूचना मिलने पर हम त्वरित कार्रवाई करेंगे। प्रोजेक्ट हमारे पास आने पर विभाग को शीघ्र भिजवा दिया जाएगा।
किशनसिंह भाटी सहायक वन संरक्षक, सुमेरपुर
स्टार कछुओं के सरंक्षण व सुरक्षा के लिए संबंधित इलाकों में विशेष गश्त प्रारंभ की है। इनके संरक्षण-संवर्द्धन के
विशेष प्रोजेक्ट भी तैयार कर रहे हैं।
जयदेवसिंह चारण क्षेत्रीय वन अधिकारी, सुमेरपुर
साभार - राजस्थान पत्रिका