सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Oct 2011, 11:10:21

देसूरी/घाणेराव। अच्छी बारिश का दौर थमने के साथ ही आए फड़कों व लटों ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। किसानों का कहना है कि इस बार अलग अलग तरह के फड़के व लट से फसल चौपट हो रही है। ये फसल के पत्ते व फाल को खा कर केवल डंठल छोड़ रहे है। इनके कारण मक्की, बाजरा, मूंग, मोठ, चवला, उड़द की फसलें चौपट हो रही है। वही भिन्डी, लौकी, तरोई, मिर्ची, फूल व पत्ता गोबी, टमाटर की सब्जियों को भी नुकसान पहुंच रहा है। काफी प्रयासों के बावजूद कोई हल नहीं निकला। कीटों के प्रकोप से किसानों के फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। ऎसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई।
साभार - राजस्थान पत्रिका