सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Oct 2011, 11:09:49
काउंटर बनकर तैयार,मरीजों को परेशानी से बचाने के लिए शुरू की टोकन व्यवस्था
बिलाड़ा,दो अक्टूबर से शुरू हो रही निशुल्क दवा योजना को लेकर अस्पताल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हंै। अस्पताल में निशुल्क दवा वितरण के लिए काउंटर तैयार कर लिया गया है। डाक्टरों की कमी के चलते इस योजना में कोई परेशानी नहीं हो और भीड़ की परेशानी से बचने के लिए दवा वितरण के लिए टोकन वितरित किए जाएंगे।
मरीज को दो कॉपी में दवा की पर्ची दी जाएगी। साथ ही एक टोकन भी दिया जाएगा। एक पर्ची दवा काउंटर पर जमा हो जाएगी। जैसे ही रोगी का नंबर आएगा टोकन दिखाकर दवा ली जा सकेगी। काउंटर पर बैठा कर्मचारी उस पर्ची को रख लेगा। अस्पताल प्रशासन ने काउंटर पर उमडऩे वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है। इधर, अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए भी अतिरिक्त बैंच लगाए जा रहे हैं। अस्पताल के आउटडोर में फरवरी से अब तक 32485 मरीज आ चुके हैं, जबकि इनडोर के तहत लगभग 4 हजार मरीज आए।
साभार - दैनिक भास्कर