सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Sep 2011, 09:09:51

लुणावा. कई वर्षों से औसत से कम हो रही बारिश से निराश किसानों को इस बार अच्छी बारिश होने से रबी की अच्छी पैदावार होने की उम्मीदें बंधी है। इस बार नदी, तालाब, एनीकट समेत अन्य जलाशयों के ओवरफ्लो हो जाने के बाद निरंतर बारिश होने से कुओं का जलस्तर बढ़ रहा है। बांधों से भी सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होने की संभावना है। गांव लुणावा के पास सादड़ा, मिरगेश्वर, लाटाड़ा, सेवाड़ी, पुनाडिया, सेसली, बारवा सभी गांवों के किसानों में खुशी व्याप्त है। पूनाराम चौधरी ने बताया कि एक बार मिठड़ी की नदी चलने के बाद तीन साल तक कुओं में पानी मिलता रहेगा, जिससे किसान अच्छी आमदनी वाली फसलें ले सकेंगे।
लुणावा. डुंगरली व लाटाड़ा के बीच खेत में लहराती फसल।
----
सोजत रोड, सोजत की मेहंदी की निरंतर गिर रही साख व किसानों को मेहंदी की फसल का पूरा दाम नहीं मिलने से क्षेत्र के किसान उपखंड मुख्यालय के बाहर बुधवार को सम्मेलन करेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मेहंदी बचाओ किसान संघर्ष समिति के सदस्य गांव-गांव जाकर किसानों से मिले व सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया। मेहंदी की फसल के बराबर दाम नहीं मिलने से किसानों में रोष व्याप्त हैं। मेहंदी पत्तों के दाम में आ रही गिरावट से कई किसान लाखों का आर्थिक नुकसान उठाने को मजबूर हैं। समिति के प्रवक्ता भंवरसिंह गुड़ा कलां ने बताया की अध्यक्ष रामसिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष अभयराम व नरेंद्र टांक, महामंत्री चुन्नीलाल, कोषाध्यक्ष भंवरलाल सैणचा सहित समिति के सदस्यों ने सोमवार को दौरा किया। उन्होंने बताया की सम्मेलन को कई किसान नेता संबोधित करेंगे। सम्मेलन में मेहंदी का समर्थन मूल्य जारी करने के साथ मेहंदी में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी।