सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Sep 2011, 09:38:11

रायपुर मारवाड़। क्षेत्र के लूनी नदी के पानी को लेकर दोनों गांवों के किसानो के बीच गहराया गतिरोध तुल पकड़ता जा रहा है। दोनों गांवों के किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों से परस्पर शिकायतें की गई हैं। इसमें अपने-अपने हक में कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। प्रशासन ने मौका मुआयना करवाकर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है।
सीरवी किसानों का नदी में डेरा
नदी के पानी का रूख बदलने की आशंका को लेकर झूठा व कुशालपुरा गांव के किसानों द्वारा अलग-अलग गु्रप बनाकर नदी में डेरा डाला गया है।
महिलाएं भी आगे
पानी के लिए चल रहे इस गतिरोध में अब महिलाएं भी आगे आ गई हैं। वे भी नदी के पानी की निगरानी में मुस्तैद हो गई हैं।
इन्होंने कहा
पानी के लिए किसान आपस में बहसबाजी कर रहे हैं। शिकायत मिली है। सोमवार को मौका मुआयना करवाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। किसानों को शांति व्यवस्था कायम रखने की हिदायत दी है।
रंजीता गौतम, एसडीएम, रायपुर