सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Sep 2011, 14:15:29
पाली। नया गांव औद्योगिक क्षेत्र में पावरलूम उद्योग जल्द से जल्द विकसित करने के लिए रीको ने एक स्कीम निकाली है। उद्यमियों की मांग के विपरीत भूखण्डों की दरें कम करने की अपेक्षा जल्द उत्पादन शुरू करने वाले उद्यमियों को रीको औद्योगिक क्षेत्र में भूखण्ड रियायती दरों पर देगा। स्कीम का फायदा एक व दो साल में उत्पादन शुरू करने वाले उद्यमियों को ही मिलेगा।
भूखण्ड की दरें 600 रूपए प्रतिवर्ग मीटर
284.25 एकड़ भूमि में विकसित नया गांव औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न साइजों के 448 भूखण्डों की दरें तय की हैं। भूखण्डों का आवंटन 600 रूपए प्रति वर्गमीटर निर्धारित किया है। उद्यमी को भूखण्ड आवंटन की तिथि से एक वष्ाü में उत्पादन शुरू करने पर आवंटन दर से तीस प्रतिशत तथा आवंटन तिथि से दो वर्ष की अवधि में उत्पादन शुरू करने पर 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
छूट राशि होगी रिफंड से
उद्यमी को भूखण्ड की राशि 600 रूपए प्रति वर्गमीटर के हिसाब से रीको को जमा करानी होगी। इसके बाद एक साल में उत्पादन करने वाले को 180 रूपए व दो साल में उत्पादन करने वाले उद्यमी को 90 रूपए प्रति वर्गमीटर की छूट देते हुए राशि रिफंड होगी।
अन्यथा भूखण्ड निरस्त
नया गांव औद्योगिक क्षेत्र की करीब चालीस करोड़ रूपए की विकास योजना बनाई है। औद्योगिक क्षेत्र के भूखण्डों की दरें 600 रूपए प्रति वर्गमीटर तय की है। उद्यमी केवल जमीन खरीद कर नहीं रखें, बल्कि जल्द उत्पादन शुरू करें। इसलिए रीको ने स्कीम बनाकर छूट दी है। भूखण्ड आवंटन के दो साल बाद भी उत्पादन शुरू नहीं होने पर भूखण्ड निरस्त होंगे।
राजेन्द्र भाणावत, एमडी, रीको
नया गांव औद्योगिक क्षेत्र
(पावरलूम के लिए आरक्षित)
- 284.25 एकड़ भूमि पर होगा विकसित होगा क्षेत्र
- 10 किमी दूर है पाली शहर से राष्ट्रीय राजमार्ग 14 पर स्थित है।
- 448 औद्योगिक भूखण्डों का नियोजन 167.69 एकड़ भूमि पर होगा।
-21.47 एकड़ भूमि वाणिज्यिक व 95.09 एकड़ सड़क एवं सुविधा क्षेत्र घोषित।
-3958.46 लाख रूपए से आधारभूत सुविधाओं से औद्योगिक क्षेत्र का हो रहा विकास।
- 1 सितम्बर 2011 द्वारा "राजस्थान निवेश संवर्धन नीति-2010" के अन्तर्गत जोधपुर, पाली व बाड़मेर जिलों में योजना का लाभ।
- 700 करोड़ रूपए का संभावित निवेश।
- 250 इकाइयों स्थापित होने का अनुमान।
- 75 करोड़ मीटर प्रतिवर्ष बनेगा कपड़ा।
- 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार।
साभार- राजस्थान पत्रिका