सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Sep 2011, 12:51:22

भारत में टैबलेट पीसी बाजार की तेजी बढ़ती जा रही है विदेशी दिग्गजों के अलावा भारतीय और चीनी कंपनियां इस बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हथियाने के लिए तेजी के साथ प्रयासरत हैं। घरेलू हैंडसेट निर्माता कंपनियां इस बाजार को बेहद प्रतिस्पर्धी बनाकर स्पीड देने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं, हाल ही में टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने टैबलेट लांच कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि कंपनी 3जी नेटवर्क के जरिए टैबलेट बाजार को शुरुआती दौर से ही पकड़ में रखेगी।
जि़नोव मैनेजमेंट कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रवीण भडाडा ने बताया कि टैबलेट पीसी के बिक्री आंकड़े बेहद उत्साहजनक हैं। भारत में हर महीने 1,00,000 टैबलेट पीसी बाजार में बिक रहे हैं। भारत में 2011 के अंत तक 10 लाख टैबलेट पीसी बिकने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारत में टैबलेट के तेजी से बढऩे की मुख्य वजहों में घरेलू कंपनियों का सबसे बड़ा योगदान है। कई कंपनियां बेहद किफायती दामों पर टैबलेट लांच कर चुकी हैं और कई कंपनियां लांच करने की तैयारी में है।
लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के डायरेक्टर एस. एन. राय कहते हैं कि इसमें कोई शक नहीं है कि जिस तेजी के साथ टैबलेट का बाजार बढ़ रहा है उसमें घरेलू कंपनियों का सबसे बड़ा योगदान हैं। उन्होंने कहा कि लावा भी जल्द ही 18-20 हजार रुपये के बीच टैबलेट लांच करने की तैयारी में है। रिलायंस कम्युनिकेशन के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने हाल ही में टेबलेट लांच किया है जिसका कंपनी को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले समय में 3जी इकोसिस्टम को बढ़ाना चाहती है जिसके लिए कंपनी टैबलेट के नए मॉडल भी बाजार में उतारेगी। प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी स्मार्टफोन और टैबलेट के बाजार में सक्रिय भागीदारी निभाना चाहती है।