सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Sep 2011, 12:29:21
सोजत रोड, समीप के मुसालिया गांव में चोर बुधवार को दिनदहाड़े एक मकान के ताले तोड़कर सामान चुरा ले गए। थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि पोकरराम पुत्र अमराराम सीरवी निवासी मुसालिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह परिवार के सभी सदस्य घर पर ताला लगाकर बाहर गए हुए थे। दोपहर को जब बच्चे स्कूल से वापस आए तो मकान का ताला टूटा हुआ था। बच्चों ने मोबाइल पर इतला कर घटना की जानकारी दी। घर आने पर उसने पाया कि एक कंदोरा व चांदी के आभूषण करीब 1 किलो जो संदूक में रखे हुए थे, चोरी होना पाया गया।