सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Sep 2011, 11:44:25

पाली,जिले के बांधों व तालाबों में पानी की अच्छी आवक हो रही है, जिससे मंगलवार को कई जलाशय ओवरफ्लो हो गए। इन सबके बीच जवाई बांध का जलस्तर मंगलवार को 49 फीट के पार कर गया। शाम छह बजे बांध का जलस्तर 49.25 फीट पहुंचने के साथ उसमें 4641.25 एमसीएफटी जलराशि एकत्रित हो गई है।
मुख्य सहायक सेई बांध में 7.40 मीटर के साथ 983.34 एमसीएफटी , कालीबोर में 19.80 फीट के साथ 232.00 एमसीएफटी, सिंदरू बांध में 13.25 फीट के साथ 161.76 एमसीएफटी, रघुनाथपुरा बांध में 18.00 फीट के साथ 38.37 एमसीएफटी, ओडा बांध में 20.50 फीट के साथ 522.91 एमसीएफटी जलराशि हुई है। तखतगढ़ तालाब में 6.15 फीट के साथ 79.45 एमसीएफटी, खिवांदी बांकली बांध में 7.30 फीट के साथ 78.377 एमसीएफटी जलराशि एकत्रित हुई है।
तिल की फसल खराब होने की आशंका : जोजावर. कस्बे में पिछले दो दिनों में हुई बारिश से रेणिया बांध, शिव एनीकट, गोरिया एनीकट, बासनी एनीकट, नदी एनीकट पर चादर चल रही है। वहीं, नदियों में पानी का बहाव तेज हो गया है। गोरी धाम पर भी झरना चलना शुरू हो गया है। पहाड़ी क्षेत्र के कोट, पनोता, सांसरी, जोजावर, धनला, नया गांव सहित सभी गांवों के कुओं में जलस्तर बढ़ गया है। बारिश से तिल की फसल खराब होने की आशंका बनी हुई है।
सड़क पर चार फीट पानी : जोजावर. कस्बे में प्रशासन की सतर्कता के बावजूद कभी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। बरसात के पूर्व प्रशासनिक स्तर पर तैयारी न करने का परिणाम आम लोग भुगतने को विवश हैं। फुलाद रोड पर रेगर मोहल्ला में जाने वाली मुख्य सड़क पर चार फीट पानी भरा हुआ है।