सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Sep 2011, 10:43:40

बिलाड़ा, सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि खेलों से ही छात्रों का शारीरिक विकास होता है । शिक्षा के साथ जीवन में खेलों की महती आवश्यकता है । वे सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत स्कूल उचियारडा गांव में संभाग स्तरीय छात्र वर्ग क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। अध्यक्षता करते हुए पूर्व आईपीएस पुखराज सीरवी ने कहा गांवों की प्रतिभाओं को सामने लाना होगा।
विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष दुर्गा देवी राठौड़ ने कहा खेलों से भाई चारा बढ़ता है। इस प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन खेलों में 21 टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर डॉ. शैलेंद्र स्वामी संभागीय शिक्षाधिकारी, हुलासचंद्र, राजूराम गुर्जर,जगदीश आसेरी,लक्ष्मण राम राठौड़, शहाबुद्दीन कुरैशी,पार्षद बंशीलाल चौहान आदि उपस्थित थे।