Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Sep 2010, 12:59:45
पाली,जिले के विभिन्न भागों में रविवार को जमकर बरसात हुई। दिनभर बादल छाए रहने के साथ कभी धीमी, तो कभी तेज बारिश होती रही, जिससे कंटालिया, रणकपुर समेत कई बांध व तालाब ओवरफ्लो हो गए। इसके साथ अन्य जलाशयों में भी पानी की अच्छी आवक हो रही है।
सुमेरपुर त्न जिले के सबसे प्रमुख जवाई बांध का जलस्तर रविवार की शाम छह बजे तक 44.50 फीट होने के साथ उसमें 3795 एमसीएफटी जलराशि पहुंच चुकी थी। मुख्य सहायक सेई बांध में 6.90 मीटर के साथ 914.06 एमसीएफटी, कालीबोर में 17.85 फीट के साथ 182.24 एमसीएफटी, सिंदरु बांध में 8.50 फीट के साथ 74.03 एमसीएफटी, रघुनाथपुरा बांध में 17.20 फीट के साथ 34.994 एमसीएफटी व ओडा बांध में 16.60 फीट के साथ 330.518 एमसीएफटी जलराशि की आवक हो चुकी है। तखतगढ़ तालाब में 2.95 फीट के साथ 16.14 एमसीएफटी जलराशि एकत्र हुई है। वहीं जवाई बांध में सेई बांध से जल की आवक बेड़ा नदी के जरिए मंथर रूप से बनी हुई है।
कंटालिया पर सुबह से चल रही चादर : सोजत रोड त्न मगरा क्षेत्र में गत दो दिनों से हो रही बारिश से कंटालिया बांध लबालब हो गया है। जलदाय विभाग के अनुसार रविवार सुबह 7 बजे बांध पर चादर चलने लगी। बांध लबालब हो जाने से क्षेत्रभर में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि सोजत रोड, सियाट, पाचुंडा सहित मारवाड़ जंक्शन उपखंड के कई गांवों की पेयजल आपूर्ति इस बांध पर टिकी हुई है। कस्बे सहित क्षेत्रभर में शनिवार रात्रि व रविवार दोपहर को हुई झमाझम बारिश होने से आमजन के चेहरे खिल उठ हैं। इससे जगह-जगह पानी भर गया है। सवराड़, बगड़ी, सिसरवादा आदि मार्गों पर सड़क के मुहाने पानी भर जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर को अचानक आकाश काली घटाओं से ढक गया। तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई।
लगातार बारिश से नुकसान भी : देसूरी/घाणेराव त्न क्षेत्र में रविवार को दिनभर तेज बरसात का दौर रुक-रुक चलता रहा, जिससे नदी -नालों में पानी की आवक होने से बांधों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। वहीं लगातार हो रही बरसात से फसलों को नुकसान हो रहा है। क्षेत्र में शनिवार की रात एक बजे बरसात का दौर शुरू हुई जो रातभर चलता रहा। सुबह बरसात का दौर इसी तरह से तेज गति होने से नदी-नालों में पानी की अच्छी आवक हो गई। काणा बांध, छोड़ा बांध, हरिओम बांध, मुठाणा बांध सहित अन्य बांधों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा
रहा है।
बांध ओवरफ्लो होने पर की पूजा-अर्चना : सादड़ी त्न 62.70 फीट की क्षमता वाला रणकपुर बांध रविवार को ओवरफ्लो हो गया एवं बांध पर चादर चलनी शुरू हो गई। बांध से निकल रहे इस पानी के मगाई नदी के रास्ते देर रात सादड़ी पहुंचने की संभावना है। बांध के भरते ही किसानों के चेहरे खिल उठे एवं उन्होंने एक दूसरे के गले मिलकर बधाइयां दी। सादड़ी पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पुरी गोस्वामी ने बांध की विधिवत पूजा-अर्चना की।
किसानों की खुशी है कि बांध के ओवरफ्लो होने के बाद करीब दो माह तक मगाई नदी बहेगी, जिससे सादड़ी से चाणौद तक के कृषि कुओं के जलस्तर में वृद्धि होगी।
भाटूंद. भाटूंद, बीजापुर, सेणा सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार को करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। सुबह 7 बजे व दोपहर तीन बजे हुई बारिश से ताप्ति नदी में भी पानी की आवक हुई है। गांव के तालाब में पानी आने से ग्रामीण खुश नजर आए।
राणावास में घंटों बारिश, बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जला
राणावास. क्षेत्र में रविवार को बारिश का क्रम जारी रहा। इससे गली-मोहल्ले में हर ओर पानी ही पानी हो गया। इसी क्रम में बिजली गिरने से एक ट्रांसफार्मर जल गया, जिससे बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही। भारी बारिश से फुलाद बांध में पानी की आवक जारी रहने से बांध का जलस्तर करीब 26.50 फीट पहुंच गया है। ओवरफ्लो में अब सिर्फ आधा फीट बचा है। सिरियारी बांध का जलस्तर भी बढ़ा है। डिंगोर बांध में करीब 12 फिट पानी आया है।
यातायात हुआ बाधित
फालना. क्षेत्र में रविवार को तेज बारिश होने से नदी-नालों में पानी की आवक तेज हो गई। इससे खुडाला गांव व फालना में स्थित गलियों व मोहल्लों में पानी जमा हो गया। बारिश के कारण यातायात भी बाधित रहा, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खारेश्वर महादेव में स्थित खारी नदी उफान पर चल रही है। तेज बारिश होने से खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलों को नुकसान होने की आशंका है।
दिनभर चली फुहारें
मारवाड़ जंक्शन. रविवार को दिनभर कस्बे में फुहारें चलती रहीं। करीब तीन बजे बाद तेज बरसात शुरू हुई, जिससे कस्बा तर-बतर हो गया। इस दौरान करीब 13 एमएम बारिश दर्ज की गई। बरसात की वजह से लोगों को छतरियां निकालनी पड़ी, तो दिन में भी वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा।
पुलिया का पानी निकालने की निजी व्यवस्था
मारवाड़ जंक्शन के समीप मानव रहित पुलिया में शुक्रवार शाम वन विभाग के रेंजर की गाड़ी फंस गई। उसी समय पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे वहां से निकल रहे थे। उन्होंने पुलिया की स्थिति को देखा एवं जोधपुर डीआरएम से मोबाइल पर बात कर पुलिया के हालात से अवगत कराया। आज आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से अपने निजी खर्च से जेनरेटर व्यवस्था करवाकर पानी खाली करवाने की कार्रवाई शुरू की, जिससे आमजनता को तत्काल एक बार राहत मिल गई, लेकिन दिनभर की बरसात से पानी निकालने का कार्य बाद में बाधित हो गया।
दो घंटे तक जोरदार बारिश
बेड़ा. कस्बा समेत काकराड़ी, बेरडी, कोयल वाव, कुरण, जूना बेड़ा, दूदनी, वरावल, मोरी बेड़ा,रघुनाथपुरा, सेंदला, कु मटिया व आसपास के गांवों में रविवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। शाम चार बजे से देर शाम तक जोरदार बारिश हुई, जिससे गली-मोहल्लों में पानी बहने लगा। कस्बे के शिवनाथ सागर बांध, सरावजा एनिकट व तालाब में पानी की आवक बढ़ गई। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से बेड़ा की जवाई नदी दोपहर तीन बजे से देर शाम तक चार फीट के वेग से बहने लगी। वही जवाई बांध में पानी की आवक जारी है।
सेवाड़ी. कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में दिनभर तेज बरसात से आम सड़कों व नदी-नालों में तेज बहाव हो रहा है। मिठड़ी नदी में पानी देखने पूरा गांव उमड़ पड़ा।
चार ट्रांसफार्मर पर गिरी आकाशीय बिजली
सोजत. क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के बीच बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है। तीन स्थानों पर ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर जाने से पूरी रात बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोजत सिटी के पंचायत समिति कार्यालय के सामने एवं पास के सरदारपुरा व चंडावल गांव में स्थित ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे पूरी रात बिजली नहीं रही। डिस्कॉम के एक्सईएन जीआर सीरवी ने संपर्क करने पर बताया कि सिटी वन क्षेत्र के हायर सैकंडरी व पाली रोड क्षेत्र में पूरी रात बिजली आपूर्ति नहीं की जाएगी। सोमवार को सुबह ट्रांसफार्मर को ठीक किया जाएगा। ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने से व्यवस्था चौपट हुई है।
जैतारण. कस्बे में दिनभर बादल छाए रहने के साथ रिमझिम का क्रम बना रहा। देर शाम तेज बारिश शुरू हो गई। इससे बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान हुए।
रोहट. पूरे दिन कस्बे में रिमझिम होती रही। देर शाम तेज बारिश शुरू हो गई। इसी बीच डिस्कॉम द्वारा बिजली आपूर्ति बंद किए जाने से लोग पूरी रात परेशान रहे।
नाणा. क्षेत्र में रविवार को कभी तेज, तो कभी रिमझिम बारिश का क्रम बना रहा। इससे बांध व तालाबों में पानी की अच्छी आवक हो रही है।
रानी. नगर सहित आसपास के इलाकों में रविवार को सुबह जोरदार बारिश हुई। इससे रेलवे फाटक के पास पानी का भराव होने से नाले का स्वरूप ले लिया है। इसी तरह सीनियर हायर सैकंडरी रोड, पुलिस थाने के सामने समेत अन्य स्थानों पर जलभराव से राहगीर व वाहनचालक परेशान हुए।
रास. क्षेत्र में रविवार को दर रात तेज बारिश हुई। दिनभर रिमझिम होने से राहगीर व दुकानदार परेशान रहे।
ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध
मुंडारा. कस्बे में रविवार को अल सवेरे से हो रही तेज बरसात से मध्याह्न पश्चात सादड़ी मार्ग स्थित बरसाती नाले में पानी की आवक तेज होने से करीब एक घंटे तक मार्ग बाधित रहा। इससे वाहनों की कतार लग गई। सार्वजनिक गंवाई तालाब में पानी की अच्छी आवक हुई है। राजमार्ग बाधित होने से दुपहिया वाहन से गुजर रहे विदेशी सैलानी भी फंस गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। रविवार सुबह से पूरे दिन तेज बरसात होने से आमजन प्रभावित रहा। मुंडारा सहित कोट बालियान, भीटवाड़ा, मोरखा, शिवतलाव, सादड़ा, बिलिया, मालारी, गुड़ा कल्याणसिंह, लाटाड़ा, लालराई, डूंगरली, सादलवा टिपरी व पुनाडिय़ा गांव में अच्छी बारिश हुई है।
कोट बालियान बांध में पानी की आवक :
कोट बालियान बांध में रविवार शाम तक क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के चलते करीब 0.50 मीटर पानी की आवक हुई है। उक्त जानकारी जल संसाधन बाली के कनिष्ठ अभियंता कनकमल ओसवाल ने दी।
कंटालिया बांध ओवरफ्लो
कंटालिया. सात वर्षों के लंबे इंतजार के बाद कंटालिया बांध पर रविवार को चादर चली। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरे दिन ग्रामीणों की भीड़ बांध के ओवरफ्लो देखने के लिए पहुंचती रही। बांध की भराव क्षमता 7 मीटर है। रविवार सुबह पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश से एक फीट खाली कंटालिया बांध अचानक भर गया एवं बांध पर चादर चलने लगी। महिलाओं ने नदी में आए पानी की पूजा-अर्चना की। जलदाय विभाग के कर्मचारी दोपहर डेढ़ बजे बांध देखने पहुंचे।
साभार - दैनिक भास्कर