सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Sep 2010, 13:34:21

सुमेरपुर। जवाई के पानी के बंटवारे को लेकर अब मंथन प्रारंभ हो गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जिले की पेयजल व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर से जवाई बांध में 3425 एमसीएफटी पानी आरक्षित करने की मांग की है। वहीं किसान संघर्ष समिति व जवाई जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों की संयुक्त बैठक 13 सितम्बर को रखी है।
जलदाय विभाग ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर जवाई बांध में 3425 एमसीएफटी पानी जिले की पेयजल व्यवस्था के लिए आरक्षित करने की मांग की। पत्र की प्रति जल संसाधान विभाग को प्रेषित की है। मामले की जानकारी मिलते ही जवाई कमाण्ड क्षेत्र के किसान हरकत में आ गए है।
उनका कहना है कि जलदाय विभाग ने गत वर्ष 22 सौ एमसीएफटी जवाई बांध में आरक्षित करवाया था, लेकिन केवल 18 सौ एमसीएफटी पानी का उपयोग किया। ऎसे में जलदाय विभाग भ्रामक आंकड़ों के जरिए अधिक पानी के आरक्षण का प्रयास कर रहा है। जो किसानों के कुठाराघात है।
किसान हरकत में आए
अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह देवड़ा ने बताया कि किसान संघर्ष समिति व जवाई जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों की संयुक्त बैठक 13 सितम्बर को दोपहर बारह बजे कृषि मण्डी कृषक विश्राम गृह में आयोजित होगी। जिसमें जवाई जल वितरण समिति की बैठक के आयोजन, रबी की फसल में सिंचाई व पेयजल के लिए जल आरक्षण, जवाई बांध के नहरों की सफाई आदि बिंदुओं पर चर्चा कर आगामी रणनीति तय होगी।
इन्होंने कहा
"जलदाय विभाग का पानी के आरक्षण को लेकर पत्र प्राप्त हुआ है। इस संबंध में जिला स्तरीय बैठक व जल वितरण समिति की बैठक में विचार किया जाएगा।"
पारस सोनी अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग, जवाई नहर खण्ड सुमेरपुर।
साभार - पत्रिका डॉट कॉम