सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Sep 2011, 12:03:44

‘धार्मिक आयोजन आस्था के प्रतीक’दीवान माधव सिंह
समंदर मंथन में उमड़ा जनसैलाब
सोजत रोड/कंटालिया समीप के आदर्श गांव फूलिया में शनिवार को धर्मगुरु दीवान माधव सिंह के सानिध्य में ग्रामीणों की ओर से तालाब पर समंदर मंथन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में आसपास के कई गांवों की महिलाओं से लेकर बच्चे, बुजुर्ग तक ने भागीदारी निभाई।
शोभा यात्रा निकली : अलसुबह गांव में स्थित बढ़ेर से बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें महिलाएं मंगलगीत गाते चल रही थीं, तो पुरुष जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा गांव के हर गली-मोहल्ले से होकर तालाब किनारे पहुंची, जहां धर्मगुरु दीवान माधवसिंह के सानिध्य में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम शुरू हुआ। शेष त्न पेज १५
विद्वान ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमानों से देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कराई।
भाइयों ने बहनों को चुनरी ओढ़ाई : पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने तालाब की परिक्रमा की, जिसके बाद एक-एक कर महिलाएं तालाब में उतरने लगी। हंसी ठिठोली के बीच भाई के आने तक पानी में मंथन करती रही। आयोजन को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या ग्रामीण उमड़ पड़े। इस अवसर पर हर ओर उल्लास व उत्साह का माहौल देखने को मिला। अंत में एक-एक कर भाई तालाब में उतरे व बहनों को चुनरी ओढ़ाकर बाहर लाए। पूर्व मंत्री दीवान माधवसिंह, पूर्व सांसद पुष्प जैन सहित कई गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
‘धार्मिक आयोजन आस्था के प्रतीक’
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री दीवान माधव सिंह ने कहा कि धार्मिक आयोजन हमारी आस्था के प्रतीक हैं। ऐसे आयोजन से मेल-जोल बढ़ता है एवं इंसान में धार्मिक प्रवृत्ति बनी रहती है, जिससे गांव में प्रेम, भाईचारा एवं आपसी सौहार्द का वातावरण बना रहता है। पूर्व सांसद पुष्प जैन ने कहा कि जिस गांव में धार्मिक आयोजन होते हैं, वह गांव हमेशा प्रगति करता है। इस मौके पर ग्रामीणों ने दीवान माधवसिंह, पुष्प जैन, माडा-फूलिया सरपंच नाजू देवी आदि अतिथियों का साफा, माला व शाल ओढ़ाकर बहुमान किया गया।
भजनों ने किया भाव विभोर
इससे पूर्व शुक्रवार रात्रि में ग्राम में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें ख्यातिनाम कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर भोर तक ग्रामीणों को बैठे रहने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वंदना एवं गुरु वंदना के साथ हुआ। भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या में शंकर टाक एंड पार्टी डायलाना, राजेश, पिंकी, दीपिका, भंवर राव, एनएस राव, प्रियंका भाटी जोधपुर सहित कलाकारों ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति से श्रोताओं की वाहवाही लूटी।
साभार - दैनिक भास्कर