सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Lalaram Choudhary on 09 Sep 2010, 16:17:38

श्री आईजी बालिका विद्यापीठ जवाली में जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन
चार दिनों तक बालिकाओं द्वारा जोर आजमाईश के बाद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान रानी श्रभ् पाबूसिंहजी के सानिध्य में जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक पाली श्रीमती नूतन बाला कपिला तथा समाजसेवी भामाशाह जसारामजी राठौड़ किशनपुरा और श्री आईजी विद्यापीठ सवाली के अध्यक्ष श्री मोड़ारामजी सोलंकी की विशेष उपस्थिति में विजोताओं को पारितोषिक वितरण के साथ भव्य समापन हुआ।
lalaramkag@gmail.com
9460324295