सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Lala ram choudhary on 06 Sep 2010, 20:13:05

56वीं पाली जिला स्तरीय छात्रा वर्ग की 17 व 19 वर्ष की कबड्ड़ी एवं खो-खो माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयी स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में श्री आईजी बालिका विद्यापीठ के खेल मैदान में दूसरे दिन खेले गये मेैचों में कबड्डी 17 वर्ष वर्ग में नवज्योति बूसी ने रामावि निम्बाड़ा को तथा श्री आईजी विद्यापीठ जवाली ने रामावि सालरिया को पराजित किया। तथा इसी वर्ग के खो-खो खेल में श्री आईजी विद्यापीठ जवाली ने रामावि इटन्दरा मेड़तियान को हराया।
साथ ही कबड्डी में रेपड़ावास ने नवज्योति बूसी को संघर्षपूण मुकाबले में शिकस्त दी वहीं राउमावि जवाली के हाथों सोजत रोड़ को पराजय झेलनी पड़ी। खो-खो के बेहद रोचक मुकाबले में राउमावि जवाली को राउमावि माण्डा ने हराया।
आज खेले गये पहले 17 वर्ष कबड्डी सेमीफाइनल मैच में विद्यावाड़ी खिमेल ने श्री आईजी बालिका विद्यापीठ जवाली को हराया और कबड्डी के एक अन्य सेमी फाइनल मैच में रेपड़ावास ने नवज्योति विद्यालय बूसी पर जीत दर्ज की।
खो-खो 17 वर्श सेमीफाइनल मैच में गरनिया ने निम्बाड़ा पर तथा दोरनड़ी ने श्री आईजी विद्यापीठ जवाली को मात दी।
lalaramkag@gmail.com