सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Sep 2010, 21:46:07

56वीं पाली जिला स्तरीय छात्रा वर्ग की 17 व 19 वर्ष की कबड्ड़ी एवं खो-खो माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयी स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का रंगारंग भव्य शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री केसाराम विधायक मारवाड़ जंक्शन द्वारा प्रतियोगिता का ध्वज चढ़ाने के साथ प्रातः 10 बजे श्री आईजी बालिका विद्यापीठ, जवाली (पाली) के प्रागंण में हुआ। खेल प्रतियोगिता में 18 दल भाग ले रहे है। मेजबान दल नायिका छात्रा कुसुम चैधरी ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता की शपथ दिलवाई।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर श्री केसारामजी ने कहा कि आज सीरवी समाज और उपलब्ध संसाधनों को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में श्री आईजी बालिका विद्यापीठ, सीरवी समाज का विद्यालय ही नहीं बनेगा बल्कि यह विश्व विद्यालय बन जाये तो इसमें किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर श्री नेनाराम परिहार देसूरी, श्री दानाराम राठौड़ निम्बाड़ा, श्री नारायणसिंह राठौड़, जवाली सरपंच हरिकृष्ण चैधरी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला कबड्डी 17 वर्ष वर्ग में भीमाणा का विद्यावाडी के मध्य हुआ जिसमें विद्यावाडी विजयी रही। अन्य खेले गये मेैचों में कबड्डी 17 वर्ष वर्ग में नवज्योति बूसी ने रामावि निम्बाड़ा को तथा श्री आईजी विद्यापीठ जवाली ने रामावि सालरिया को पराजित किया। तथा इसी वर्ग के खो-खो खेल में श्री आईजी विद्यापीठ जवाली ने रामावि इटन्दरा मेड़तियान को हराया।
Lalaram choudhary
lalaramkag@gmail.com