सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Sep 2011, 10:26:22

चंडावल ( पाली मारवाड़ ) स्वामी वासुदेव महाराज अब नही रहे आज सुबह 6.00 बजे उनका देवलोक चंडावल ग्राम में हो गया लगभग 75 वर्षीय लोकसंत की जन्मभूमि कर्नाटक थी मगर लम्बे समय से आप समाज सेवा का कार्य राजस्थान के चण्डावल से सम्पादन करते थे. देशभर में आप के अनुयायी है।