सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Sep 2010, 10:58:29
चंडावल. डेयरी अध्यक्ष प्रताप सिंह बिठिया ने कहा कि किसानों एवं सहकारिता दुग्ध उत्पादक डेयरी से जुड़े पशुपालकों की सेवा के लिए पाली दुग्ध डेयरी हर पल तत्पर है। बिठिया शनिवार को समीप के कर रहे थे। इस मौके पर 27 हजार रुपए नकद एवं स्टील के बर्तन दुग्ध डेयरी से जुड़े सदस्यों को दिए गए। इस मौके पर उपप्रधान अभयराम सीरवी, हेम सिंह चुंडावत, पाली डेयरी के एमडी शंभुसिंह, लाबु राम बोयल, जीवनराम गरनिया, डेयरी अध्यक्ष पुकाराम सीरवी आदि उपस्थित थे। मंच संचालन जैतारण प्रभारी परबत सिंह व एके पालीवाल ने किया।