सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Sep 2010, 10:58:14
पाली,सोजतसिटी, सोजतरोड, बगड़ी व सिरियारी थाना क्षेत्र में आधा दर्जन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर नकबजन पदमसिंह राजपूत निवासी धुंधला शुक्रवार को आखिरकार पुलिस के हाथ लग गया। यब चोरियां अधिकतर सीरवी समाज के बेरों व घरों में हूई थी. सोजत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी-नकबजनी की अन्य वारदात के बारे में पूछताछ शुरू की है। पुलिस का कहना है कि पदमसिंह गिरोह में शामिल आरोपी पूर्व में पकड़े जा चुके है, जिनकी निशानदेही पर करीब पांच लाख रुपए का सामान बरामद कर लिया था। उधर, सिरियारी थाना पुलिस ने राजसमंद जिले के चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल टेम्पो व चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
लंबे समय से पीछे लगी थी पुलिस : एसपी अजयपाल लांबा ने बताया कि गत 25 जुलाई को बगड़ी के समीप एक कृषि फार्म, सोजतसिटी के निकटवर्ती गांवों में 5 व 9 अगस्त तथा सिरियारी के मानी गांव में एक मकान से लाखों रुपए का सामान चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को कुछ दिन पहले पकड़ लिया था। गिरोह का सरगना पदमसिंह राजपूत पुत्र लक्ष्मणसिंह निवासी बेरा शिवसागर, धुंधला फरार था। सीओ सोजत सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ सोजतरोड जेठाराम, एसआई प्रेमसिंह, हेडकांस्टेबल रामकुवांर व सिपाही कैलाश की टीम ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।