सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By kailash mukati on 02 Sep 2011 23:13:36

मनावर :- क्षत्रिय सिर्वी समाज द्वारा भादवी बीज पर नगर में भव्य जुलूस निकाला गया। समाज की आई माताजी के जन्मोत्सव पर जूनी मनावर के मंदिर से पूजा-अर्चना कर जुलूस प्रारंभ हुआ। नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ जुलूस पुन: आई माताजी के मंदिर पहुंचा। नगर में जगह-जगह जुलूस का स्वागत द्वार तथा मंच बना कर फूलों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष राधेश्याम मुकाती, महेन्द्रसिंह परिहार, कांग्रेस नेता ओम सोलंकी, घमंडी पाटीदार, भानालाल पंवार, कैलाश मुकाती, हरि पटेल, टीकम पंवार, लिंबाजी आर्य, रमेश चोयल, मनीष राठौर, राजेश पंवार, बद्री बरफा, समीरमल जैन, राजेश पटेल, मुकेश वी.आय.पी. आदि ने आई माताजी के जुलूस का स्वागत किया। क्षत्रिय सिर्वी समाज ने आज अपने प्रतिष्ठान तथा व्यवसाय बंद रख कर जुलूस में सहयोग दिया। समारोह में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। समारोह में आईजी गु्रप का विशेष सहयोग रहा। जुलूस का समापन आई माताजी के मंदिर पर आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ संपन्न हुआ। जुलूस की सफलता पर समाज के जिला महामंत्री कैलाश मुकाती ने आभार प्रकट किया।
फोटो ई मेल:- जुलूस तथा स्वागत मंच छाया हरिओम पटेल