सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Sep 2010, 12:50:55

बेंगलोर। श्री सीरवी सेवा संघ कर्नाटक ट्रस्ट का पन्द्रहवां वार्षिक सम्मेलन तथा भादवी बीज पर्व मंगलवार को श्री आईमाता टेम्पल स्ट्रीट, रूपेन अग्रहारा स्थित संघ भवन (बडेर) में अत्यन्त उल्लासमय वातावरण में श्रद्घा व भत्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। दिन भर चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने सपरिवार उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री आईमाताजी की भव्य झांकी वाली शोभायात्रा से हुई। परम्परागत तरीके से सजाये गये वाहन पर आईमाता का चित्र रख कर पूजा-अर्चना करने के पश्चात शोभायात्रा संघ भवन (बडेर) से आरंभ हुई। बैंड-बाजे की सुमधुर धुन पर नाचते-गाते युवाओं की टोली आगे चल रही थी और पीछे रंग-बिरंगे राजस्थानी परिधानों में सजे-धजे वृद्घों, महिलाओं और बच्चों का विशाल जनसमूह 'एक-दो-तीन-चार, आईमाता की जय-जयकारे, आईमाता की जय, धर्मगुरु दीवान साहब की जय का जयकारा लगाते हुए चल रहा था। शोभायात्रा एच.एस.आर. लेआऊट होते हुए बडेर के पास ही स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर धार्मिक समारोह में परिवर्तित हो गयी।
इसके पश्चात वार्षिक सम्मेलन का मुख्य समारोह आरंभ हुआ। सबसे पहले श्री आईमाता की पूजा-अर्चना, स्तुति व मंगल आरती हुई और उसके बाद आमसभा की कार्यवाही आरंभ हुई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बोम्मनहल्ली के विधायक श्री सतीश रेड्डी का माल्यार्पण द्वारा स्वागत समाज की ओर से संघ के अध्यक्ष श्री फाऊलाल परिहारिया एवं उपाध्यक्ष श्री मांगीलाल चोयल ने किया। कोषाध्यक्ष श्री ताराराम चोयल एवं सह कोषाध्यक्ष श्री भुण्डाराम हाम्बड़ ने शाल्यार्पण तथा श्री मानाराम परिहार, श्री नेमाराम चोयल एवं श्री ताराराम बर्फा ने स्मृति चिह्न भेंट कर मुख्यअतिथि का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एच.एस.आर. लेआऊट की पार्षद श्रीमती लता, श्री नरसिम्हामूर्ति तथा भाजपा नेता सलाम अहमद का भी समाज की ओर से श्री मूलाराम राठौड़ श्री प्रभुराम परिहार, श्री छैलाराम काग, श्री खींवाराम राठौड़, श्री बाबूलाल पंवार तथा अन्य सदस्यों ने माल्यार्पण, शाल्र्याण एवं स्मृति चिह्न द्वारा स्वागत किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री सतीश रेड्डी ने कहा कि सीरवी समाज के लोगों के साथ उनका हमेशा आत्मीय सम्बन्ध रहा है । इस समाज के लोग स्थानीय लोगों के साथ घुल-मिलकर रहते हैं और उनके सुख-दु:ख में सहभागी बनते हैं। उन्होंने कहा कि श्री आईमाताजी के निर्माणाधीन मन्दिर तथा सीरवी सेवा संघ के प्रस्तावित भवन के निर्माण कार्य में मेरी तरफ से जो भी सहयोग समाज को चाहिए, उसके लिए मैं हमेशा तत्पर हूँ। इतने वर्षों से आप लोगों के साथ जो गहरा रिश्ता रहा है, वह हमेशा बना रहेगा। समाज की ओर से भूखण्ड दिलाने की मांग का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए मैं अपनी तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन देता हूँ। स्थानीय पार्षद श्रीमती लता एवं भाजपा नेता सलाम अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संघ के अध्यक्ष श्री फाऊलाल परिहारिया ने अपने अध्यक्षीय भाषण में समारोह में पधारे सभी अतिथियों तथा समस्त स्वजातीय बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि श्री आईमाताजी के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। निर्माणाधीन मंदिर के सामने स्थित मौजूदा बडेर स्थल पर संघ के विशाल भवन (छत्रम) का निर्माण करने का प्रस्ताव कमेटी द्वारा पारित किया गया है, जिसका कार्य बहुत जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मैं समाज की ओर से मुख्य अतिथि विधायक श्री सतीश रेड्डी से सरकार की ओर से समाज के लिए कोई बड़ा भूखण्ड दिलाने का आग्रह करता हूँ। समाज के लोगों की संख्या निरन्तर बढ़ने से अब यह जगह छोटी पड़ने लगी है। सचिव श्री लक्ष्मणराम आगलेचा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए साल भर में संघ की गतिविधियों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष श्री ताराराम चोयल ने वर्ष २०१०-११ के वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे करतल ध्वनि के साथ स्वीकृति प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान संघ की ओर से समाज के बुजुर्गों तथा उपनगरीय बडेरों से आए प्रतिनिधियों तथा बोली लगाने वाले समाज के सदस्यों का माल्यार्पण व स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत भी किया गया। अंत में उपाध्यक्ष श्री मांगीलालजी चोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री लक्ष्मणराम आगलेचा ने किया। आईमाता की प्रसादी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ की पूरी कार्यकारिणी तथा नवयुवक मंडल का सक्रिय सहयोग रहा। भादवी बीज की पूर्व संध्या पर आयोजित सत्संग-जागरण कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में आईभक्त सम्मिलित हुए तथा रात भर माताजी के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति का सिलसिला चला।
मानाराम परिहार (प्रचार मंत्री, मो. ९९८०५२९६१०)