सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Sep 2010, 20:14:08

मुंबई। सीरवी समाज बंधुओं ने अपने ईष्टदेवी श्री आईमाता का वार्षिक महापर्व भरी बारिश होने के बावजुद मुंबई महानगर,ठाणे जिला,नवीमुंबई के आईमाता मंदिर एवं र्निधारित स्थानों पर बीज महोत्सव हर्षोल्हास के साथ धुमधाम से मनाया। वडेरों में बीज उत्सव पर समाज के परिवारों का भारी जन सैलाब उमडा देखा गया।
सीरवी विकास मंडल, बोरीवली
मंडल के दहिसर-बोरीवली इकाई का ९ वां वार्षिक भादवा सुदी बीज उत्सव दहिसर पूर्व के कोकणीपाड़ा में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर हॉल प्रांगण में धूम धाम से मनाया।
बीज के पूर्वी संध्या २९ अगस्त रात्रिीभर मशहूर भजन गायक आशाराम सेजू एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत किया। बीज के दिन प्रात: पूजा-अर्चना,सम्मान समारोह,महाप्रसाद सहित कई कार्यक्रम रखा था जिसमें बडी संख्या में समाज के परिवारों ने हिस्सा लिया। मंडल के भगाराम होम्बर,जोगाराम चोयल,राजाराम डी.देवडा, लादाराम शेषाजी आगलेसा ,मगाराम परमार,पत्रकार कैलाश के.चोयल(रावलपाड़ा,दहिसर),भिखाराम,खरताराम,रतनलाल चोयल समेत तमाम पदाधिकारियों का बीज उत्सव सफल बनाने का सफल प्रयास रहा।
सीरवी विकास मंडल,ठाणे
मंडल का २६ वां भादवा सुदी बीज महोत्सव वीर सावरकर नगर के श्री आईमाता(वडेर) राजस्थानी परपंरा के तौर पर मनाया गया।
मंडल अध्यक्ष हंसाराम रताजी चोयल ने बताया कि गायक कलाकार श्रवणभाई एंड पार्टी,भरत राजपूराहित एंड पार्टी द्वारा दो दिवसीय भजन संध्या की प्रस्तुति दी।चढ़ावे की बोलियों का बेहतर प्रतिसाद रहा। बीज के दिन सर्व प्रथम देवताओं का पूजा-पाठ,विशाल शोभायात्रा, सामूहिक महाप्रसाद,समाज के प्रगतिशील बच्चों का सम्मान सहित विभिन्न कार्यक्रम आनंद के साथ संपन्न हुआ। मंडल अध्यक्ष के अलावा चुन्नीलाल काग,मानाराम डी.चोयल,मांगीलाल शोभाजी काग,दुर्गाराम लचेटा,समाज प्रेमी मोहन डी.राठोड़,खेताराम भानाजी सीरवी,खिवाड़ा,पूनाराम होम्बर, ताराचंद चोयल,जीवाराम सीरवी,बिजोवा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष दिनेश डी.गेहलोत,तेजाराम काग, ओगडऱाम होम्बर,चुन्नीलाल चोयल,पुखराज सीरवी,हिरालाल काग,मांगीलाल गेहलोत (वैतीवाड़ी), लक्ष्मण चौधरी,मुलुंड,मुकेश काग,समेत बडे तादाद में समाज के परिवारों ने भाग लिया।
सीरवी विकास मंडल, काल्हेर
मंडल की ओर से ६वां वार्षिक भादवा सुदी बीज महोत्सव काल्हेर के मारूती अपार्टमेंट में मनाया गया। सक्रिय समाज प्रेमी खरताराम आगलेसा(रामपुरा)ने बताया कि बीज के पूर्व २९सितंबर को रात्रिभर मशहूर गायक देवासी एंड पार्टी ने भजन संगीत प्रस्तुत किया।
इसी रात चढ़ावे की बोलियां लगाई गई। बीज को प्रात: पूजा-पाठ,महाप्रसाद,स्वागत समारोह सहित अन्य कार्यक्रम रखा था। मंडल के आगलेसा के अलावा प्रकाश सोलंकी,मनिष सोलंकी,पेमाराम हॉम्बर,हेमाराम, भंवरलाल आगलेसा समेत बडी संख्या में काल्हेर-भिवंडी के समाज बंधुओं ने हिस्सा लिया।
सीरवी विकास मंडल, डोंबिवली
मंडल का १५ वां भादवा सुदी बीज पर्व डोंबिवली के सोनारपाड़ा में श्री आईमाता मंदिर(वडेर)में उत्साह उमंग के साथ मनाया गया।
एकम के रात्रिभर मशुहर भजन मंडल भजन-किर्तन प्रस्तुत किया तथा धर्म प्रेमियों ने देवताओं के चढ़ावे की बढ़ चढ़ कर बोलियेां का लाभ लिया। बीज के दिन सर्व प्रथम पूजा-पाठ,सम्मान समारोह,महाप्रसाद समेत विभिन्न कार्यक्रम रखा था। बीज महोत्सव को सफल बनाने में मंडल के चुन्नीलाल भायल,शंकरलाल काग,मांगीलाल गेहलोत, जेठाराम,मंडल के संस्थापक भोलाराम एच.काग,चुन्नीलाल मुलेवा,ताराचंद होम्बर,देवाराम राठोड़ ,हंसाराम सीरवी,मांगीलाल राठोड़,गणेश गेहतोत पत्रकार चुन्नीलाल गेहलोत,जीवन्द कला-दिवा सहित तमाम पदाधिकारियों का प्रयास रहा।
सीरवी क्षत्रिय मंडल,ऐरोली
विकास मंडल का १३ वार्षिक भादवा सुदी बीज महापर्व ऐरोली के सेक्टर १३ में हेगडे समाज हॉल में उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
मंडल के मानाराम के सीरवी ने खिवाड़ा से बताया कि २९ सितंबर को गायक कलाकार हीरालाल पासून्दा एंड पार्टी द्वारा भजन-किर्तन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर देवताओं के चढ़ावे की बोलियां बोली बोली गई जिसमें समाज बंधुओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। बीज के दिन पूजा-पाठ,सत्संग,महाप्रसाद,सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रम रखा था जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मंडल के तुलसाराम,भानाराम,नेकाराम होम्बर,कालुराम काग,घीसाराम होम्बर सहित तमाम पदाधिकारियों का बीज महोत्सव सफल बनाने में प्रयास रहा।
साभार - प्रात: काल