सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Sep 2010, 10:07:25

नेरूल ( मुम्बई ) सीरवी समाज नेरूल द्वारा कुलदेवी श्री आईमाता का जन्मोत्सव (भादवी बीज उत्सव) मंगलवार को उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर राजस्थान से आए हरिओम भजन मंडल द्वारा गायक कलाकारों द्वारा भजन-किर्तन रखा गया है सर्व प्रथम कुलदेवीश्री आईमाता सहित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना ओर आए महमानो का साफा ओर माला पहना कर स्वागत् किया , बीज महापर्व को लेकर सीरवी समाज में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोगो मने बोलियो मे भी भाग लिया बोलिया लगाने वालो का स्वागत् रमेश कुमार पुत्र ओकाराम जी द्वारा साफा ओर माला पहना किया/ महाप्रसादी में समाजजन शामिल हुए / सीरवी समाज सेवा मंडल के कार्यकर्ताओ ने ओर सीरवी समाज के युवा कार्यकर्ताओ ने वयवस्था बनाए रखने मे पूरा स्योग किया / सीरवी समाज सेवा मंडल के अध्यक्स मोहनलाल जे, हामंड ने सभी महनु भवो का आभार व्यक्त किया//
पोस्ट-- प्रवीण गहलोत पुत्र भंवरलाल जी गहलोत सोनाई माँजी { 9702447810 }
युवा मंडल नेरूल