सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Aug 2010, 11:46:34

आईमाता की शोभायात्रा निकली
मंदिर में धार्मिक आयोजन, विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरणबड़वानी में निकली शोभायात्रा में ट्रॉली पर सज्जित आईमाता की झाँकी एवं गादी पाट।अंजड़ में क्षत्रिय सिर्वी समाज सकल पंच द्वारा कुलदेवी श्री आईमाता का जन्मोत्सव (भादवी बीज उत्सव) मंगलवार को उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बड़वानी में आईमाता की शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर में धार्मिक आयोजन हुए तथा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। महाप्रसादी में समाजजन शामिल हुए।
मंगलवार को सुबह योगमाया मंदिर में आई माता की गादी पाठ का पूजन केशव कालू लछेठा द्वारा किया गया। पश्चात मंदिर प्रांगण से डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के झामरिया मार्ग, पुराने कलेक्टोरेट, कचहरी मार्ग, रणजीत चौक, जैन मंदिर, रानीपुरा, सिर्वी मोहल्ला होते हुए पुनः मंदिर में आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में आगे समाज के २ लोग घोड़े पर सवार होकर ध्वज लिए हुए थे। उनके पीछे डीजे की धुन पर समाज के युवा बच्चे थिरकते हुए चल रहे थे और उनके पीछे समाजजन चल रहे थे। शोभायात्रा में युवतियाँ व बालिकाएँ नृत्य करती चल रही थीं। एक सुसज्जित ट्रॉली पर आई माता की झाँकी और गादी पाट था। शोभायात्रा का यादव समाज और आदिम जाति सहकारी संस्था के सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
शोभायात्रा में समाज के अध्यक्ष बद्रीलाल कोतवाल, उपाध्यक्ष सुरेश परमार, सचिव नारायण सेप्टा, वरिष्ठ रामलाल मुकाती, धन्नाालाल मुकाती सहित समाज के सदस्य व युवाजन शामिल थे। योगमाया मंदिर परिसर से दोपहर में आयोजित कार्यक्रम में समाज के ६२ प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ओम खंडेलवाल, विशेष अतिथि डॉ. आरआर कान्हेरे थे। अध्यक्षता राजेंद्र भीकाजी मुकाती ने की। संचालन जगदीश सोलंकी ने किया। शाम को महाआरती हुई एवं महाप्रसादी (भोज) का आयोजन हुआ।
सेगाँव में उल्लास
बड़वानी नगर के सेगाँव क्षेत्र में भी मंगलवार को सिर्वी समाज द्वारा आईमाता के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर मंदिर में पूजन-अर्चन व प्रसादी वितरित की गई। बैंडबाजे से निकली शोभायात्रा सेगाँव के गली-मोहल्लों से होकर गुजरी, जिसमें समाज के महिला-पुरुष, युवा-बच्चे शामिल हुए।
धूमधाम से जुलूस निकाला
नागलवाड़ी। सिर्वी समाज द्वारा भादवी बीज का पावन पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। समाजनों ने आई माता की गादी एवं प्रतिमा का धूमधाम से जुलूस निकाला। मंदिर से शुरू जुलूस में बालिकाएँ एवं युवा गरबा नृत्य करते चल रहे थे। सुसज्जित बैल गाड़ी में माता की श्रृंगारित प्रतिमा को रखा गया था। जुलूस में सैकड़ों ग्रामीणों ने भी शिरकत की। जुलूस के वापस मंदिर परिसर पहुँचने पर भंडारे का आयोजन किया गया। -हमारे प्रतिनिधि