सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Aug 2010, 11:30:07
साण्डेराव. ढोला जागीर गांव में सीरवी समाज की अधिष्ठात्री देवी आईमाता का भादवा बीज उल्लास से मनाया गया। आईमाता वडेर में सुबह से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। माता के भक्तों ने नारियल व प्रसाद चढ़ाकर माता से खुशहाली की कामना की। श्री आईमाता सीरवी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में माताजी की गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसमें महिलाएं मंगल गीत गाती एवं बालिकाएं सिर पर कलश लिए चल रही थीं। श्रद्धालुओं ने माताजी की फूलों से सजे रथ में विराजमान तस्वीर की आरती की। पूर्व संध्या पर आयोजित एक शाम आई के नाम भजन संध्या में गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया।
चण्डावल. स्वामी वासुदेव महाराज के सान्निध्य में भादवा बीज पर मंगलवार को आईमाता की पूजा अर्चना एवं विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। इस मौके पर घनश्यामसिंह राठौड़ एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान शोभायात्रा निकाली, जो मुख्य बाजार होते हुए पुन: आई माता के वढेर में आकर विसर्जन हुई।
देसूरी. कस्बे के पुरानी जंगलात चौकी के पास आई माता वडेर मंदिर में सोमवार को मेला भरा गया। मेले में रमेश सोनी एण्ड पार्टी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। आई माता मेला समिति द्वारा चढ़ावे की बोलियां बोली गई। मंगलवार सुबह वरघोड़ा निकाला गया। इसमें देवी-देवताओं की झांकियां, रथ, नगाडे, निशान, बरगु तथा घोसो की घोडियां शामिल थी। माता की आरती कर महाप्रसादी वितरण की गई।
राणावास. कस्बे के समेत आसपास के गांवों में मंगलवार को बाबा रामदेव महाराज की भादवी बीज मनाई गई। इस मौके पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। समाज के लोग सुबह आईमाता वडेर में पहुंच गए। श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव को मिठाई का भोग लगाया। उसके बाद बैलगाड़ी में आईमाता की तस्वीर को रखकर ईसाली व गादाणा गांवों में शोभायात्रा निकाली।
बाली एसं. कस्बे में भादवा बीज पर मंगलवार को सीरवी समाज व आईजी युवा समिति के तत्वावधान में वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़ा आईजी चौक तथा कस्बे के मुख्य मार्गोü से होकर गुजरी।
भादवा बीज पर मंगलवार को कस्बे के आईमाता मंदिर पर सुबह श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ पड़ी। श्री आईमाता मंदिर पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ आरती हुई। उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी, कानाराम, नेमाराम चौधरी, ओमप्रकाश बर्फा, कानाराम सोलंकी, सेसाराम तथा कानाराम आगलेचा सहित सीरवी समाज बंधु मौजूद थे।
साभार - पत्रिका डॉट कॉम