सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Aug 2010, 08:56:08

पाली,मीरा जन्म स्थली कुड़की को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जिलेवासियों की आवाज बुलंद होने लगी है। समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि कुड़की पुष्कर मात्र तीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन प्रशासन एवं राजनेताओं के उपेक्षापूर्ण रवैये के चलते इसकी ओर ध्यान नहीं दिया गया है। पुष्कर में हर वर्ष देश-विदेश से लाखों पर्यटक एवं श्रद्धालु दर्शनार्थ जाते हैं, यदि कुड़की को पुष्कर से जोड़ दिया जाए तो मीरा जन्म स्थली की शक्ल और सूरत दोनों बदल सकती है और को मीरा जो सम्मान आज तक नहीं मिला वह मिल सकता है। वर्तमान में कलेक्टर की ओर से किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए जिलेवासियों में कुछ उम्मीद जरूर बंधी है।