सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Aug 2010, 21:32:24

मुंबई। सीरवी समाज की ईष्टदेवी श्री आईमाता का मुख्य वार्षिक त्यौहार भादव सुदी बीज महोत्सव ३० अगस्त (मंगलवार) को श्री आईमाता मंदिरों(वडेरों) सहित विभिन्न स्थानों पर मनाया जायेगा। २९ अगस्त को सभी स्थानों पर राजस्थानी गायक कलाकारों द्वारा भजन-किर्तन रखा गया है।
बीज के दिन सर्व प्रथम कुलदेवीश्री आईमाता सहित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना,भव्य शोभायात्रा,महाप्रसाद,सम्मान समारोह समेत कई कार्यक्रम रखा है। बीज महापर्व को लेकर सीरवी समाज में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मुंबई के मलाड,गोरेगांव,बोरीवली-दहिसर,ठाणे,डोंबिवली,काल्हेर-भिवंडी,बदलापुर ,ऐरोली, क लंबोली,नेरूल, तुर्भे,कोपरखैरने आदि स्थानों पर सीरवी समाज के स्थानीय संगठनों ने आईमाता के बीज उसत्व के आयोजन के कार्यों को अंतिम रूप दे दिया है। श्री सीरवी क्षत्रिय समाज,मुंब्रा मंडल द्वारा ३१ अगस्त को रात्रिभर भजन संध्या एवं १ सितंबर को भादवा सुदी बीज उत्सव मनाने का निश्चत किया है। कार्यक्रम मुंब्रा-कौसा के निकट खरड़ी गांव के फडकेश्वर महादेव मंदिर में रखा गया है। यह जानकारी मंडल के शंकरलाल सीरवी ने दी।
गोवंडी
श्री पच्चतीर्थ सेवा मंडल गोवंडी के तत्वावधान में भादवी बीज ( उजली बीज) उत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम २९ अगस्त को बाबा रामदेव के भव्य जुलूस के साथ प्रारंभ होगा। सोमवार को गायक कलाकार महेंद्र वैष्णव एडं पार्टी (भाईंदर) द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। ३० अगस्त को जुलूस एवं शोभा यात्रा निकलेगी। पंच्चतीर्थ मंदिर श्री ब्रह्मचारी आश्रम वैभव नगर गोवंडी में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियोंं में मंडल के पदाधिकारी एवं समाज बंधु जुटे हुए हैं।
साकीनाका
सीरवी समाज विकास मंडल साकीनाका द्वारा आईमाता मंदिर जंगलेश्वर मंदिर मार्ग साकीनाका में ३० अगस्त रात्रि को भजन कलाकार चिंटु दाधीच जोधपुर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। ३० अगस्त को महाप्रसाद रखा गया है। मंडल के सभी सदस्यों के साथ सीरवी समाज कार्यक्रम की तैयारी में लगा है।
बोईसर
मंगलवार को नगर में बोईसर पालघर क्षेत्र के सीरवी बंधु भादवा सुदी बीज को ईस्ट देवी आईमाता उत्सव हर्षोल्लास से मनाएंगे। समाज सेवी लुम्बाराम ने बताया कि समाज का १२ वां उत्सव नगर टीमा हाल में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत सोमवार को पूजापाठ व रात्रि भजन संध्या रहेगी। कार्यक्रम को लकर संघ अध्यक्ष सवाराम पालघर समाज, गजेंद्र सिंह , पत्रकार सम्पत उजाला, वेणीराम , विकास चौधरी सहित युवा वर्ग जुटा हुआ है।
खारघर
मुंबई। संस्था द्वारा बीज महोत्सव एवं पांचवा वार्षिक स्नेह सम्मेलन सेक्टर-१२ सिडको समाज मंदिर हॉल में रखा गया है। ३० अगस्त को माताजी के भजन प्रताप खैड एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। प्रियंका भाटी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। अच्छे अंक प्राप्त करने वालों को संस्था द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष हिम्मत सचिव प्रभूराम मूलिका, उपाध्यक्ष वालाराम सीरवी, किकाराम, सोहन लाल, पे्रमाराम, सुरेश कुमार, पकाराम, हीरालाल, गजाराम, दयाराम आदि व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।
साभार - प्रात:काल, मुम्बई