सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Aug 2010, 20:21:38

मनावर, राजस्थान सरकार में पुलिस विभाग के आई जी व मानवधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष तथा सीरवी समाज के प्रमुख श्री पुखराजजी सीरवी अगस्त माह मे मध्यप्रदेष भ्रमण के दौरान सीरवी समाज के दसवें दीवान श्री हरिदास जी स्मारक समाधी स्थल महेश्वर में दर्शन कर स्मारक के ट्स्टीयों की बैठक ली। इस पवित्र स्थल के जिर्णोद्धार, धर्मशाला गौशाला, धार्मिक व परमार्थिक स्थल के निमार्ण हेतु पूरे देश के समाज बंधुओ के सहयोग से भव्य निमार्ण करने की योजना पर प्रकाष डाला । उन्होंने कहा की अब मैं सभी राज्यों का भम्रण कर राष्ट्रीय महासभा के चुनाव प्रक्रिया की भी रूपरेखा तैयार कर रहा हूं। उन्होंने समाज बंधुओं को आई माताजी के बताये ग्यारह नियमो के पालन करने की तथा वर्तमान धर्म गुरू दीवान माधवसिंहजी के बताए मार्ग पर चलने को कहा। राजस्थान से मध्यप्रदेश के सीरवी समाज के बालक - बालिकाओं का शिक्षा का स्तर बहुत ऊंचा हैं। बड़ी खुशी की बात यह हैं कि म.प्र. में अफिम की खेती होती हैं। लेकिन यहां का सीरवी बंधु उसका उपयोग नहीं करता यहां पर बाल विवाह नहीं होता हैं। बालक-बालिकाओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई कर अच्छी नौकरी जैसे -कलेक्टर ,एस.पी .आई.,ए.एस. अधिकारी बनने तथा मध्यप्रदेश सीरवी समाज का नाम रोशन करने एवं माता - पिता की मेहनत को सार्थक करने की प्रेरणा दी है। हरिदास जी स्मारक ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव कैलाष मुकाती मनावर ने श्री पुखराजजी को महेश्वर के बाद मनावर तहसील के समाज बंधुओं में समाज अध्यक्ष मोतीलालजी पंवार महेन्द्रजी बरफा, लक्ष्मणजी मुकाती, गोविन्द परिहार, अशोकजी राठौड़ गोविंदजी चोयल, नाथुलाल जी सोलंकी, बद्रीजी सोलंकी, ऊंकार जी मुकाती, पदाजी चोयल, मोहनजी मुकाती, गोपालजी मुकाती, जगदीशजी गेहलोत, एडव्होकेट नारायणजी चोयल, रमेशजी अगलेचा आदि का परिचय करवाकर समाज में चल रही गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा की समाज बंधुओं को समाज सेवा के साथ राजनैतिक गतिविधियों में भी बढचढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। व हर क्षेत्र में समाज के उत्थान का प्रयास करना चाहिए । तथा उनके साथ इंडियन ऑय़ल डिपो रतलाम के निर्माण प्रबंधक श्री पुरखारामजी व लोकेन्द्रजी गेहलोत भी थे। इस अवसर पर हरिदास जी स्मारक ट्रस्ट महेश्वर के प्रमुख ट्रस्टी श्री देवानंदजी मुलेवा, अध्यक्ष पृथ्वीसिंहजी सोलंकी, कोषाध्यक्ष भगवानजी जमादारी, राधेश्यामजी सेपटा, मोहनजी परिहार, डॉ बाबूलालजी लचेटा बड़वाह के हरिसिहंजी पटेल, उज्जैन ट्रस्ट के शंकरलालजी परिहार, सचिव नारायणजी पंवार, जगदीश जी सोलंकी बालोदा, रमेशजी सरपंच, कंकराज मोहनजी सीरवी बदनावर, बाबूलालजी सीरवी भूवानीखेड़ा, भागीरथजी काग खजूरिया, हिरालालजी राठौड़ पाना, कुक्षी तहसील के अध्यक्ष व सीरवी संदेश पत्रिका के सह संपादक महेन्द्र जी सीरवी कापसी, मनावर तहसील के अध्यक्ष जगदीषजी चोयल, रमेशजी चोयल, भानाजी पंवार, लिबाजी आर्य, लक्षमणजी पटेल, सोहनजी काग फोटो ग्राफर, जिला मीडिया प्रभारी मुकेशजी गेहलोत डेहरी, जिला धार भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवपालजी आर्य गंधवानी तथा इन्दौर ट्रस्ट के संजयजी चोयल, लक्ष्मणजी, भगवानजी लचेटा, लक्ष्मणजी बोर्डिग, मांगीलालजी भायल, जगदीशजी काग, भगवानजी काग, भगवानजी परिहार, माधवजी सोलंकी आदि थे। इसके पश्चात श्री आई जी साहब राजगढ़ आईजी पब्लिक स्कूल सम्मान समारोह में शामिल होकर कुक्षी में समाज बंधुओं से मिलकर झाबुआ जिले के पेटलावद में चर्चा कर रतलाम होते हुए जयपुर के लिए रवाना हो गए।
कैलाष मुकाती, जिला महामत्री सीरवी समाज संगठन, धार