सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Aug 2010, 13:09:06
सुमेरपुर,जवाई बांध का जलस्तर शनिवार की शाम तक 38.50 फीट पहुंच गया। इसके साथ उसमें 2946.50 एमसीएफटी जलराशि है। इसी क्रम में जवाई की मुख्य सहायक सेई बांध में 7.80 मीटर के साथ 1039.22 एमसीएफटी एवं कालीबोर में 16.80 फीट के साथ 158.39 एमसीएफटी, रघुनाथपुरा बांध में 16.30 फीट के साथ 31.259 एमसीएफटी व ओड़ा बांध में 15.90 फीट के साथ 297.97 एमसीएफटी जलराशि है। जवाई बांध में सेई बांध से जल की आवक मंथर रूप से बनी हुई है।
सोजत रोड. शनिवार सुबह समीप के सवराड़ स्थित नदी में पानी के आने का क्रम शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी था। सिसरवादा स्थित तालाब एक ही बार में पानी से लबालब हो गया। सवराड़,आलावास आदि गांवों में स्थित तालाब में भी पानी आने के समाचार हैं।
बेड़ा. एसडीएम चेनाराम चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के सेवाड़ी के बांध का जलस्तर 21.50 फीट, दांतीवाड़ा बांध का 4.80 फीट, सादड़ी बांध का 51.10 फीट, काणा बांध का 5.40 फीट, मुथाना का 1.25 फीट, घोड़ाधड़ा बांध का 3 फीट, कोट बांध का 1.60 फीट, 40 फीट, हरिओम सागर बांध का 15.50 फीट, केसूली बांध का 3.50 फीट हो गया है।
मुंडारा. निकटवर्ती लाटाड़ा बांध ओवरफ्लो हो गया है। इससे काश्तकारों में खुशी व्याप्त है। कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग कनकमल ओसतवाल ने बताया कि 36.29 एमसीएफटी भराव क्षमता वाले लाटाड़ा बांध ओवरफ्लो हो गया है।