सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Lalaram Kag on 24 Aug 2010, 09:36:24

अखिल भारतीय सीरवी समाज पाली मारवाड़ द्वारा आयोजित सीरवी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह बाली जिला पाली में आयोजित हो रहा है। जिसके लिए 31 अक्टूबर 2011 तक अंक तालिकाएँ आमत्रित की जा रही है।

अंक तालिकाएँ श्री आईजी बालिका विद्यापीठ,
पोस्ट जवाली,
वाया खौड़,
जिला पाली राजस्थान पिन 306119
के पते पर भिजवावे। प्रथम श्रेणी से अधिक अंक की अहर्ता निधारित की गई है। अतः बोर्ड़ एवं विश्वविद्यालय से उपाधिधारक अपना आवेदन कर सकते है।
lalaramkag@mail.com